रेखा गुप्ता सरकार ने लेखा विभाग के बड़े पदों को अपग्रेड और विलय किया

New Delhi, 13 नवंबर . दिल्ली Government ने तत्काल प्रभाव से लेखा सेवा में लेखा अधिकारी का पद वरिष्ठ लेखा अधिकारी (समूह ‘ए’ राजपत्रित) के ग्रेड में अपग्रेड और विलय कर दिया है. Chief Minister रेखा गुप्ता का कहना है कि दिल्ली Government का यह कदम बड़े प्रशासनिक सुधार से जुड़ा है.

सीएम रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि उन्होंने लेखा सेवा के अधिकारियों के लिए एक बड़ा प्रशासनिक सुधार लागू करते हुए तत्काल प्रभाव से लेखा अधिकारी के पद को वरिष्ठ लेखा अधिकारी के ग्रेड में उन्नत और विलय करने की स्वीकृति दे दी है. यह निर्णय India Government के वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के नियंत्रक महालेखाकार (सीजीए) और गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुपालन में लिया गया है.

Chief Minister कार्यालय के अनुसार, लेखा अधिकारी (समूह ‘बी’ राजपत्रित) का पद, जो वर्तमान में पे मैट्रिक्स के पे लेवल-9 में था, अब वरिष्ठ लेखा अधिकारी (समूह ‘ए’ राजपत्रित) के ग्रेड में पे लेवल-10 में उन्नत और विलय कर दिया गया है. अब दिल्ली Government लेखा सेवा के लेखा अधिकारी के मौजूदा सभी पद वरिष्ठ लेखा अधिकारी (समूह ‘ए’ राजपत्रित) के रूप में पे मैट्रिक्स के पे लेवल-10 में पुनः पदनामित किए जाते हैं.

सीएमओ का कहना है कि फीडर कैडर में भी बदलाव किया गया है. पदों के इस विलय के परिणामस्वरूप, वरिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर पदोन्नति के लिए अब सहायक लेखा अधिकारी (समूह ‘बी’ राजपत्रित), जो पे मैट्रिक्स के पे लेवल-8 में है, फीडर कैडर होगा. यह ऐतिहासिक कदम लेखा सेवा के अधिकारियों के लिए करियर में बेहतर प्रगति के अवसर प्रदान करेगा और प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत बनाएगा. इस आदेश से 250 से अधिक अधिकारियों को फायदा होगा.

डीकेपी/