![]()
New Delhi, 1 नवंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनावों में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन 243 में से 160 सीटें जीतेगा और दो-तिहाई बहुमत से Government बनाएगा.
एनडीटीवी बिहार पावर प्ले कॉन्क्लेव में गृह मंत्री शाह ने वोटर्स के सपोर्ट पर भरोसा जताया. गृह मंत्री ने कहा कि बिहार देश के सबसे ज्यादा पॉलिटिकल रूप से जागरूक राज्यों में से एक है. पिछले दो दशकों में लोगों ने काफी तरक्की देखी है.
उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति को बदलने का श्रेय सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली Government को दिया. उन्होंने कहा कि आज आप किसी भी युवा से पूछिए, वे आपको बताएंगे कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कितना ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है.
बिहार के विकास की एक डिटेल्ड रिपोर्ट पेश करते हुए उन्होंने गंगा नदी पर चार पुलों के निर्माण, दस और पुलों के पाइपलाइन में होने, सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव ब्लूप्रिंट और माओवादी एक्टिविटी के लगभग खत्म होने जैसी मुख्य उपलब्धियों पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि पहले बातें डकैती और हिंसा की होती थीं. अब विकास और अवसरों की हो रही हैं.एनडीए की अगुवाई पर जोर देते हुए गृह मंत्री शाह ने साफ कहा कि नीतीश कुमार ही गठबंधन का चेहरा हैं.
अमित शाह ने कहा कि मैंने पचास बार स्पष्ट किया है कि हम नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ रहे हैं. वे हमारे Chief Minister हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि Chief Minister पद का अंतिम फैसला चुनाव के बाद संवैधानिक प्रक्रिया से होगा.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना Chief Minister उम्मीदवार बनाया है और एनडीए पर अपना उम्मीदवार घोषित न करने के लिए बार-बार आलोचना की है.
अमित शाह ने इन तानों को खारिज करते हुए कहा, “एनडीए की एकता और ट्रैक रिकॉर्ड Political ड्रामे से ज्यादा मायने रखते हैं.”
–
पीएसके