![]()
Patna, 13 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद गुप्ता ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन अगली Government बनाने जा रहा है, इसमें किसी को कई शक नहीं होना चाहिए.
राजद नेता का यह बयान उस वक्त आया है जब 243 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित होने में महज कुछ घंटों का समय बाकी रह गया है. दो चरण में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दिया गया है, हालांकि यह सिर्फ एक अनुमान है.
प्रेम चंद गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित होंगे. तेजस्वी यादव की हर घर Governmentी नौकरी देने के वादों से युवा प्रभावित थे. महिलाओं ने महागठबंधन के प्रति विश्वास जताया है और इस बार ऐतिहासिक तौर पर मतदान हुआ है. इसीलिए किसी को शक नहीं होना चाहिए कि Government किसकी बन रही है. बिहार की जनता जानती है कि अगली Government तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बन रही है.
से बातचीत में राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमें जीत का पूरा भरोसा है. इसमें कोई शक नहीं है कि राजद और महागठबंधन की Government 100 प्रतिशत बनने जा रही है.
एनडीए नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके पास बोलने को कुछ नहीं है. एग्जिट पोल अनुमान होता है न कि परिणाम. परिणाम 14 नवंबर को आएंगे और तेजस्वी यादव अगली Government बनाएंगे.
सिर्फ महागठबंधन के नेता ही नहीं हैं जो एग्जिट पोल के अनुमान को गलत साबित होने की बात कर रहे हैं. महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने कहा कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव जीत रहे हैं.
243 विधानसभा सीटों पर 14 नवंबर को भारतीय चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगा. 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न हुए हैं. 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान कराए गए और 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान संपन्न हुए.
–
डीकेएम/वीसी