![]()
बीजिंग, 13 नवंबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने Thursday को घोषणा की कि रूसी Prime Minister मिखाइल व्लादिमीरोविच मिशुस्टिन के निमंत्रण पर चीनी Prime Minister ली छ्यांग 17 से 18 नवंबर तक मॉस्को में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के प्रधानमंत्रियों की परिषद की 24वीं बैठक में भाग लेंगे.
जाम्बिया गणराज्य Government के निमंत्रण पर ली छ्यांग 19 से 20 नवंबर तक जाम्बिया की औपचारिक यात्रा करेंगे.
दक्षिण अफ्रीका के निमंत्रण पर ली छ्यांग 21 से 23 नवंबर तक जोहान्स्बर्ग में आयोजित होने वाले जी-20 ग्रुप के 20वें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/