झारखंड: रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई ने डाक सहायक को किया गिरफ्तार

New Delhi, 13 नवंबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Jharkhand के सरायकेला में डाक विभाग के एक सहायक पर शिकंजा कसा है. सीबीआई ने सहायक को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने सरायकेला उप-मंडल के डाक सहायक के खिलाफ ये कार्रवाई की. सीबीआई ने 11 नवंबर 2025 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.

सीबीआई की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी डाक सहायक ने 20 हजार रुपए की मांग की थी ताकि उसे ग्रामीण डाक सेवक (सहायक शाखा डाकपाल – जीडीएस एबीपीएम) के पद पर कमलपुर शाखा डाकघर के अंतर्गत सरायकेला उप-डाकघर में ज्वाइन करने की अनुमति दी जा सके.

इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम ने एक जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत की राशि मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.

इससे पहले, सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अधिकारी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई Jharkhand के सीसीएल, डाकरा परियोजना कार्यालय में तैनात कार्मिक-मानव संसाधन प्रबंधक पर की गई थी. सीबीआई ने उन्‍हें 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

सीबीआई के अनुसार, यह कार्रवाई 6 नवंबर को प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि संबंधित प्रबंधक ने उससे नियुक्ति के आवेदन पर कार्रवाई करने के बदले 1,50,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी. आरोपी ने पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए की राशि स्वीकार करने पर सहमति जताई थी. सीबीआई ने शिकायत के बाद जाल बिछाकर आरोपी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किया.

इस मामले में एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया, जहां से कई दस्तावेज और संभावित साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं.

पीएसके