‘विराट कोहली के बिना टेस्ट मैच देखना अधूरा लगता है’, कोलकाता टेस्ट से पहले बोले फैंस

कोलकाता, 13 नवंबर . India और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हो रहा है. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, उनके बिना फैंस को टेस्ट मैच देखना अधूरा सा लगता है.

फैंस का मानना है कि वे मैदान पर उत्साह बढ़ाते थे. हालांकि, शुभमन गिल भी कुछ इसी तरह के खिलाड़ी हैं. उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा.

शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है. Thursday को कुछ क्रिकेट फैंस के साथ ने बातचीत की.

India और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के लिए टिकट खरीद चुके एक क्रिकेट फैन ने बताया कि हमने 14 नवंबर के लिए टिकट खरीद लिया है. India इस समय सभी प्रारूपों में नंबर 1 पर है, इसलिए हमें टीम पर कोई संदेह नहीं हो सकता. हमें पूरा भरोसा है कि टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने टिकट के दामों में कमी का जिक्र करते हुए कहा कि मैच को लेकर उत्साह बहुत ज्यादा है और टिकटों की कीमतें थोड़ी कम हैं, इसलिए ज्यादा लोग मैच देखने आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका की टीम भी अच्छी है और उम्मीद है कि दोनों टीम के बीच अच्छा मैच होगा.

उन्होंने कहा कि आज के दौर में टी-20 की दीवानगी है. India में आईपीएल का संचालन भी होता है. फैंस छोटे प्रारूप के मैच ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन आज भी टेस्ट मैच का अपना अलग आनंद है. पांच दिनों तक एक मैच को जीतने के लिए दो टीम अपना सबकुछ झोंक देती हैं. टेस्ट मैच देखने से आप मोटिवेट होते हैं. हालांकि, टी-20 मैच देखने में भी कोई बुराई नहीं है.

एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि कोलकाता में बहुत दिनों के बाद मैच हो रहा है. हम बीसीसीआई से मांग करेंगे कि कोलकाता में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित कराए जाएं.

डीकेएम/एबीएम