लुधियाना में पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

लुधियाना, 13 नवंबर . लुधियाना कमिश्नरेट Police ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. Police ने Pakistan की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन वाले ग्रेनेड हमले के एक खतरनाक मॉड्यूल को पूरी तरह तोड़ दिया. इस कार्रवाई में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Police की शुरुआती जांच से साफ हुआ कि ये आरोपी मलेशिया में बैठे तीन साथियों के जरिए Pakistan के संचालकों से जुड़े थे. इनका प्लान था कि एक हथगोला उठाया जाए और उसकी डिलीवरी का इंतजाम किया जाए. Pakistanी हैंडलर ने इन्हें पंजाब में घनी आबादी वाले इलाके में ग्रेनेड फेंककर दहशत और अशांति फैलाने का काम सौंपा था.

Police ने बताया कि आरोपी सीमा पार से निर्देश ले रहे थे. मलेशिया के तीन लोग बीच में ब्रिज का काम कर रहे थे, जो Pakistan के हैंडलर्स से सीधे संपर्क में थे. आरोपी ग्रेनेड की सप्लाई लेकर पंजाब के भीड़भाड़ वाली जगहों पर हमला करने की तैयारी में थे. इससे आम लोगों की जान को बड़ा खतरा था. लुधियाना Police की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और पूरे नेटवर्क को धराशायी कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों से हथियार, मोबाइल और अन्य सबूत बरामद हुए हैं. आगे की जांच में विदेशी कनेक्शन की गहराई पता लगाई जा रही है.

पंजाब Police ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस सफलता की जानकारी दी. Police कमिश्नर ने कहा, “हम पंजाब में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और सीमा पार के आतंकी नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

वहीं, Police ने लोगों से अपील की है कि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें. इससे राज्य की सुरक्षा और मजबूत होगी.

एसएचके/वीसी