राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मोकोलोडी नेचर रिजर्व का दौरा, बोत्सवाना ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत भारत को सौंपे 8 चीते

गैबोरोन, 13 नवंबर . बोत्सवाना ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ के अगले चरण के तहत औपचारिक रूप से India को आठ चीते सौंपे हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि President द्रौपदी मुर्मू ने President ड्यूमा गिदोन बोको के साथ गैबोरोन स्थित मोकोलोडी नेचर रिजर्व का दौरा किया. President ड्यूमा गिदोन बोको ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ के अगले चरण के तहत औपचारिक रूप से India को आठ चीते सौंपे. इस दौरान वे बोत्सवाना के घांजी क्षेत्र से पकड़े गए चीतों को क्वारंटाइन सेंटर में छोड़े जाने की साक्षी बनीं.

President द्रौपदी मुर्मू बोत्सवाना की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं. President के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा है, “भारत-बोत्सवाना वन्यजीव संरक्षण साझेदारी में एक नया अध्याय. बोत्सवाना के मोकोलोडी नेचर रिजर्व में President द्रौपदी मुर्मू और President ड्यूमा गिदोन बोको ने India और बोत्सवाना के विशेषज्ञों की तरफ से घांजी क्षेत्र से पकड़े गए चीतों को क्वारंटाइन सेंटर में छोड़े जाने के साक्षी बने. यह कार्यक्रम ‘प्रोजेक्ट चीता’ के अगले चरण के तहत बोत्सवाना की ओर से India को आठ चीते उपहार में दिए जाने का प्रतीक था.”

इसके बाद, President द्रौपदी मुर्मू ने बोत्सवाना के गैबोरोन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. President ने कहा, “मुझे बताया गया है कि बोत्सवाना में 10 हजार भारतीय नागरिक व्यापार और उद्योग समेत अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय रूप से शामिल हैं. मैं आप सभी को India के गौरवशाली राजदूत होने पर बधाई देती हूं.”

उन्होंने कहा कि यह क्षण और भी ऐतिहासिक है, क्योंकि India और बोत्सवाना 2026 में अपने राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाएंगे. India और बोत्सवाना डायमंड सेक्टर में साझेदार हैं और हमारा सहयोग प्रौद्योगिकी, रक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे नए क्षेत्रों में भी बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि India एक परिवर्तनकारी दौर में चल रहा है. हमारी युवा और प्रतिभाशाली आबादी, मजबूत अर्थव्यवस्था और इनोवेशन की भावना हमें 2047 तक एक ‘विकसित राष्ट्र’ बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर कर रही है. ‘डिजिटल इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘स्वच्छ भारत’ जैसी पहल देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं.

डीसीएच/