महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव: राकांपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, अजीत पवार का नाम सबसे ऊपर

Mumbai , 13 नवंबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आगामी नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में सबसे ऊपर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपChief Minister अजित पवार का नाम है. इस सूची में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद प्रफुल्ल पटेल का नाम भी शामिल है. इन प्रचारकों की मदद से पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों में जोरदार प्रचार करेगी.

प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुनील तटकरे ने स्टार प्रचारकों की सूची सार्वजनिक की. लिस्ट में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि जिरवाल, खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे, सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल, राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद पाटिल, कृषि मंत्री दत्तात्रय भारणे, विधानसभा उपाध्यक्ष अन्ना बनसोडे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे और पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक का नाम है.

पूर्व मंत्रियों में धर्मरावबाबा आत्राम, अनिल भाईदास पाटिल, संजय बनसोडे और नवाब मलिक भी प्रचार करेंगे. विधायकों में प्रताप पाटिल-चिखलीकर, अमोल मिटकरी, सना मलिक-शेख और इदरीस नायकवाडी शामिल हैं. वहीं, पूर्व विधायकों में अनिकेत तटकरे, जीशान सिद्दीकी और राजेंद्र जैन का नाम है.

पार्टी की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष रूपाली चाकणकर भी प्रचार अभियान में सक्रिय रहेंगी. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मुश्ताक अंतुले, पूर्व सांसद समीर भुजबल, Mumbai कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले, प्रदेश महासचिव सूरज चव्हाण और लहू कांडे भी सूची में हैं.

ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष कल्याण आखड़े, सामाजिक सेल के अध्यक्ष सुनील मगरे, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष नाजर काजी और वरिष्ठ नेता सयाजी शिंदे, महेश शिंदे, राजलक्ष्मी भोसले, सुरेखा ठाकरे, नजीब मुल्ला, प्रतिभा शिंदे और विकास पासलकर भी प्रचारकों की टीम का हिस्सा हैं.

राकांपा ने इन नेताओं को विभिन्न क्षेत्रों में भेजकर मतदाताओं से सीधा संपर्क साधने की योजना बनाई है. पार्टी का दावा है कि ये स्टार प्रचारक जनता के बीच पार्टी की नीतियों और कामकाज को प्रभावी ढंग से पहुंचाएंगे.

एसएचके/वीसी