![]()
New Delhi, 13 नवंबर . आतंक को पनाह देने वाला Pakistan इन दिनों खुद परेशान है. दिल्ली में आतंकी धमाके के बाद इस्लामाबाद के कोर्ट परिसर में धमाका हुआ. इसे लेकर Pakistan के Prime Minister और रक्षा मंत्री दोनों की बौखलाहट देखने को मिल रही है.
इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान Pakistan ने ली है, इसके बावजूद दोनों नेताओं की घड़ी की सुई India पर अटक गई है. पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने India और अफगानिस्तान को एक बार फिर से खोखली धमकी दी है.
Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिल्ली के आतंकी धमाके को लेकर कहा, “कल तक तो यह एक गैस सिलेंडर विस्फोट था. अब वे इसे विदेशी साजिश बताने की कोशिश कर रहे हैं.”
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि India Pakistan पर कभी भी आरोप लगा सकता है. वहीं, दूसरी ओर खुली धमकी देते हुए डिफेंस मिनिस्टर ने कहा, “Pakistan दो मोर्चों पर जंग लड़ने के लिए तैयार है. हम दो मोर्चों पर ईस्टर्न और वेस्टर्न बॉर्डर पर लड़ने के लिए तैयार हैं. अल्लाह ने राउंड वन में हमारी मदद की और वह राउंड दो में भी हमारी मदद करेंगे.”
बता दें, Pakistan की पूर्वी सीमा India से लगती है, वहीं पश्चिमी सीमा अफगानिस्तान से लगी है, जिसे लेकर रक्षा मंत्री खोखली धमकी दे रहे हैं.
खैर, Pakistan की ये बेचैनी जायज भी है. पहलगाम हमले के बाद India के Prime Minister ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद भारतीय सेना के वीर सपूतों ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. वहीं दिल्ली धमाके के बाद भूटान से पीएम मोदी ने दुनिया को मैसेज दिया कि जो भी दोषी है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
ऐसे में Pakistan को इस बात का अंदाजा तो लग चुका है कि India आगे क्या कर सकता है. ऑपरेशन सिंदूर से मिले जख्म Pakistan अब तक भूल नहीं पाया है, ऐसे में इस बार अगर फिर इस घटना को Pakistanी धरती से अंजाम दिया गया तो फिर उसकी खैर नहीं होगी. इस पूरे माहौल में Pakistan को ऑपरेशन सिंदूर का वो खौफनाक मंजर जरूर याद आया होगा.
वहीं, अफगानिस्तान को लेकर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर ख्वाजा आसिफ ने लिखा, “काबुल के शासक Pakistan में आतंकवाद को रोक सकते हैं, लेकिन इस युद्ध को इस्लामाबाद तक लाना काबुल से एक संदेश है, जिसका जवाब देने के लिए Pakistan के पास पूरी ताकत है.”
Pakistan की तरफ से लगातार अफगानिस्तान को ये गीदड़भभकी दी जा रही है. Pakistan लगातार आरोप लगा रहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल हमारे ऊपर हमले करने के लिए किया जा रहा है.
हालांकि, टीटीपी ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर अपना लोकेशन Pakistan Government को बता दिया था. वीडियो में एक टीटीपी सदस्य ने Pakistanी सेना और Government को क्रूर बताया और दावा किया है कि उनमें मुजाहिदीन के खिलाफ युद्ध छेड़ने की क्षमता नहीं है. टीटीपी सदस्य ने वीडियो में Pakistanी सेना और Government के पतन की भविष्यवाणी की है.
टीटीपी सदस्यों ने इस वीडियो में दावा किया है कि वे Pakistan के पंजाब में मौजूद हैं. टीटीपी का यह बयान सीधे तौर पर Pakistanी खुफिया एजेंसियों को चुनौती देता दिख रहा है.
–
केके/एएस