14 नवंबर को एनडीए की विदाई और महागठबंधन की सरकार बनना तय: मृत्युंजय तिवारी

Patna, 13 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर दावा किया है कि किसी को शंका नहीं होनी चाहिए, बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की Government बन रही है.

राजद प्रवक्ता ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार से एनडीए की विदाई तय है. आज की रात एनडीए में शामिल Political दलों के लिए बहुत भारी होने वाली है. मुझे तो लगता है कि आज रात ही एनडीए की बिहार से विदाई तय है.

Patna में से बातचीत में राजद प्रवक्ता ने कहा कि Friday को चुनाव परिणाम आएंगे और बिहार की जनता विजयी होगी. जैसे सूरज पूरब से निकलता है, वैसे ही महागठबंधन की Government बनना तय है. जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है और हर वोट मायने रखता है. आज की रात एनडीए के लिए कठिन होगी. आज की रात में ही विदाई तय है.

उन्होंने इस बात को दोहराया है कि महागठबंधन की Government बिहार में बनना तय है.

एग्जिट पोल के अनुमान पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि एग्जिट पोल पहले भी गलत हुए हैं और इस बार भी गलत होंगे. 14 नवंबर को महागठबंधन की Government बनने के बाद एग्जिट पोल का एग्जिट हो जाएगा.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर दो चरण में मतदान हुए. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान हुए. 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 122 सीटों पर कराया गया. 14 नवंबर को 243 सीटों पर परिणाम घोषित किया जाएगा.

इस बार बिहार में वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा है, जिसे लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने भरोसा जताया है कि बढ़ा हुआ वोटिंग प्रतिशत उनके पक्ष में आया है.

वहीं, एनडीए में शामिल Political दलों का मानना है कि भारी संख्या में महिला मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया है, जो दिखाता है कि महिलाओं का विश्वास नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली Government में है.

डीकेएम/एएस