बारामूला में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई हिरासत में

बारामूला, 13 नवंबर ( ). जम्मू-कश्मीर Police ने बारामूला जिले के उत्तरी इलाके में आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है. इसमें कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई. Police ने आतंक से जुड़े लोगों पर सख्ती दिखाई और कानून के तहत कार्रवाई की.

अभियान के दौरान विध्वंसक गतिविधियों से जुड़े होने के शक में छह लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा आतंकी संगठन से जुड़ी 22 संपत्तियों की तलाशी ली गई. इनमें से बीस लोगों को पकड़ा गया, जबकि दो को जेल भेज दिया गया.

यूएपीए कानून के तहत पहले गिरफ्तार दो आरोपी, जो अभी जमानत पर थे, उनकी जांच की गई. इनमें से एक को फिर से हिरासत में ले लिया गया. इसी तरह, आठ आरोपियों की जमानत रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई. इनमें से दो को अदालत में पेश किया गया.

Police ने जिले में 16 जगहों पर नाकाबंदी की और संदिग्धों की तलाश की. विभिन्न चौकियों पर 292 वाहनों की सघन जांच की गई. कोई संदिग्ध सामान न मिलने पर उन्हें जाने दिया गया.

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच ऐसे लोगों की तलाशी ली गई, जो इलेक्ट्रॉनिक और सूचना मशीनरी से जुड़े थे. साथ ही दो संगठनों की भी जांच हुई, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल हो सकते थे. यूएपीए के तहत फरार दो आरोपियों का पता लगा लिया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई.

Police का कहना है कि यह अभियान आतंक के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है. बारामूला में शांति बनाए रखने और आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे. स्थानीय लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि इससे इलाके में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है.

पिछले कुछ महीनों में बारामूला में आतंकी गतिविधियां बढ़ी थीं. Police ने खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया. अब तक दर्जनों लोग हिरासत में हैं और जांच जारी है. Police ने लोगों से अपील की है कि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें.

एसएचके/वीसी