इस्लामाबाद धमाके के बाद पीसीबी ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के शेड्यूल में किया बदलाव

लाहौर, 13 नवंबर . Pakistan क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका, जिम्बाब्वे और Pakistan के बीच होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज के शेड्यूल में बदलाव करते हुए नए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.

त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पूर्व निर्धारित शेड्यूल में बदलाव इस्लामाबाद में Tuesday को हुए धमाके की वजह से किया गया है. दरअसल, Pakistan और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 11 नवंबर को खेला गया था. इसमें Pakistan विजयी रही थी. सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 13 और 15 नवंबर को निर्धारित था. लेकिन, इस्लामाबाद में हुए धमाके की वजह से दोनों मैचों की तारीख एक-एक दिन बढ़ा दी गई है. इसी वजह से त्रिकोणीय सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

त्रिकणीय टी20 सीरीज की शुरुआत पहले 17 नवंबर को होनी थी, लेकिन अब ये सीरीज 18 नवंबर से शुरू होगी. फाइनल सहित टूर्नामेंट के सभी 7 मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मेजबान Pakistan और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा.

पीसीबी ने कहा, “कार्यक्रम में संशोधन का निर्णय श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) के साथ आपसी चर्चा के बाद लिया गया ताकि संचालन और मैच संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.”

तीनों टीमें लीग स्टेज में 4-4 मैच खेलेंगी. शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को खेला जाएगा.

त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे की जगह अफगानिस्तान थी. लेकिन Pakistan की तरफ से हुए धमाकों में अपने तीन युवा खिलाड़ियों को खोने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था, जिसके बाद पीसीबी ने जिम्बाब्वे को तीसरी टीम के रूप में शामिल किया.

त्रिकोणीय टी20 सीरीज का संशोधित कार्यक्रम

18 नवंबर – Pakistan बनाम जिम्बाब्वे, 20 नवंबर – श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे,

22 नवंबर – Pakistan बनाम श्रीलंका, 23 नवंबर – Pakistan बनाम जिम्बाब्वे

25 नवंबर – श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, 27 नवंबर – Pakistan बनाम श्रीलंका

29 नवंबर – फाइनल

पीएके