दिल्ली के महिपालपुर में धमाके की अफवाह : डीटीसी बस का टायर फटने से आई थी तेज आवाज

New Delhi, 13 नवंबर . दिल्ली के महिपालपुर में धमाके की खबर से हड़कंप मच गया. दिल्ली Police और दमकल विभाग की टीमें सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचीं. हालांकि, Police को जांच के दौरान कुछ नहीं मिला है.

सामने आई जानकारी के अनुसार, महिपालपुर में रेडिशन होटल के नजदीक धमाके की आवाज सुनी गई. इस बारे में दमकल विभाग को भी सूचना दी गई थी.

दमकल के मुताबिक, Thursday सुबह लगभग 9 बजकर 18 मिनट पर धमाके के बारे में कॉल आई थी, जिसके बाद तीन गाड़ियों को भेजा गया.

दिल्ली Police का कहना है कि आसपास जांच पड़ताल की गई है, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. Police के अनुसार, कॉल करने वाले से संपर्क किया गया तो उसने बताया गया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी एक तेज आवाज सुनाई दी.

हालांकि, एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही एक डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, इसलिए यह आवाज आई थी.

महिपालपुर में धमाके की खबर उस समय फैली, जब दिल्ली Police और एजेंसियां कार धमाके की जांच में जुटी हैं. लाल किले के पास Monday को हुए कार ब्लास्ट के बाद दिल्ली में संवेदनशील परिस्थितियां हैं. 10 नवंबर को हुए इस ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

जांच में खुलासा हुआ कि डॉक्टर उमर उन नबी वह आतंकी था, जो ब्लास्ट के समय कार को चला रहा था. दिल्ली Police के सूत्रों ने बताया कि इसकी पुष्टि डीएनए रिपोर्ट से हुई है.

उमर मोहम्मद उर्फ उमर उन नबी के बारे में बताया जाता है कि विस्फोट करने से पहले वह मस्जिद भी गया था. विस्फोट वाले दिन, 10 नवंबर की cctv फुटेज में उमर को पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास टहलते हुए देखा गया था.

डीसीएच/