देश को हमेशा से राह दिखाने वाला राज्य रहा है गुजरातः सीएम योगी

एकता नगर, 12 नवंबर . यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Gujarat सदैव से देश को राह दिखाने वाला राज्य रहा है. भगवान श्रीकृष्ण उत्तर प्रदेश से इस धरा पर आए और द्वारिकाधीश बनकर धर्म की स्थापना के कार्य को आगे बढ़ाया. स्वामी दयानंद सरस्वती ने इसी धरा से आर्यसमाज के बड़े आंदोलन को बढ़ाने का कार्य प्रारंभ किया था. इस धरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वाधीनता के अगुआ के रूप में देकर आजादी का मार्ग प्रशस्त किया था. यह India की अखंडता के शिल्पी लौहपुरुष सरदार पटेल की भी पावन धरा है.

उन्होंने कहा कि Gujarat भगवान सोमनाथ और नागेश्वर नाथ की पावन धरा है. यह India की आध्यात्मिक और विरासत की भूमि है. यह स्वाधीनता आंदोलन को स्वदेशी से स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने वाली धरा है. इस पावन धरा को हर भारतीय नमन करता है.

उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ प्रतिनिधिमंडल के साथ Wednesday को Gujarat के एकता नगर के दौरे पर रहे. वे यहां India रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘India पर्व-2025’ में भी सम्मिलित हुए. उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा. सीएम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी पहुंचे और लौहपुरुष को नमन किया.

सीएम योगी ने कहा कि 2018 में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन का अवसर मिला था. उस समय कुछ दिन पूर्व ही Prime Minister ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था. पिछले सात वर्षों में यहां परिवर्तन हुआ है. विरान जगह को विश्व पर्यटन के व्यस्त डेस्टिनेशन के रूप में कैसे स्थापित किया जा सकता है, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार सरोवर के तट पर हुआ विकास का यह कार्य दिखाता है. आज दूसरी बार इसके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी India की एकता की प्रतिमूर्ति है. यह पीएम मोदी के विजन का परिणाम है. उनकी विजनरी लीडरशिप में India विरासत को सम्मान दे रहा है और विराट व्यक्तित्व के अनुरूप महापुरुषों के गौरवशाली कार्यों को भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का केंद्रबिंदु बना रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में विरासत, विकास व गरीब कल्याण की परंपरा को बढ़ाकर वर्तमान पीढ़ी को न सिर्फ नई प्रेरणा दी, बल्कि देश को विकसित India के रूप में स्थापित करने का विजन भी दिया है. पीएम मोदी काशी से संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं. वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद वहां प्रतिवर्ष 11 से 12 करोड़ श्रद्धालु आ रहे हैं. अयोध्या में कई पीढ़ियां राम मंदिर बनने की आस लेकर चली गईं, लेकिन उसे पीएम मोदी ने संभव करके दिखाया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया. आज अयोध्या सुंदरतम नगरियों में से एक हो गई. वहां प्रतिवर्ष छह से 8 करोड़ श्रद्धालु-पर्यटक आकर दर्शन कर रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि मथुरा-वृंदावन हो या उत्तराखंड में केदारनाथ पुरी व बद्रीनाथ का पुनरोद्धार, Madhya Pradesh में महालोक हो या देश के अंदर अलग-अलग स्थानों पर India की विरासत को सम्मान, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य भी तेजी से हो रहे हैं. किसानों, युवाओं, श्रमिकों, आधी आबादी की आकांक्षाओं के अनुरूप India का समग्र विकास हो रहा है. India आज तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आस्था के साथ विरासत के सम्मान का महत्वपूर्ण उदाहरण है. हर भारतवासी इसके लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट करता है.

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल India की अखंडता के शिल्पी थे. ब्रिटिशर नहीं चाहते थे कि India एक रहे. उन्होंने शरारतपूर्ण तरीके से केवल India और Pakistan के नाम पर ही देश का विभाजन ही नहीं किया था, बल्कि उनकी शरारत थी कि देश को इतने टुकड़ों में बांट डालो कि India एक न रह सके, लेकिन लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जहां अपनी दूरदर्शिता के कारण 563 देसी रियासतों को भी India गणराज्य का हिस्सा बनाकर वर्तमान India को एक India के रूप में रखा, वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से India को श्रेष्ठ India बनाने के कार्य हो रहे हैं.

विकेटी/डीकेपी