![]()
Bengaluru, 12 नवंबर . सदाशिवनगर Police ने छात्रों की विदेश यात्रा के लिए जारी अग्रिम निधि में की गई बड़ी हेराफेरी का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 1.94 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हड़प ली थी. यह शिकायत 1 नवंबर 2025 को सदाशिवनगर Police थाने में एक प्रतिष्ठित संस्थान के कर्मचारी द्वारा दर्ज कराई गई थी.
शिकायत में बताया गया कि संस्थान में अस्थायी सचिवीय सहायक के रूप में कार्यरत दो महिलाओं ने छात्रों की विदेशी यात्रा से संबंधित स्वीकृति आदेशों में जालसाजी की. उन्होंने दस्तावेजों में हेरफेर कर छात्रों के बैंक खाते के विवरण बदल दिए और 1,94,33,700 रुपए अपने रिश्तेदारों और परिचितों के खातों में कई किश्तों में स्थानांतरित कर दिए.
शिकायत के आधार पर Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान Police ने कई सुरागों पर काम किया और गुप्त सूचनाओं के आधार पर 2 नवंबर 2025 को दोनों महिला आरोपियों को हेसरघट्टा और यशवंतपुर स्थित उनके आवासों से गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और एक पुरुष सहयोगी की भूमिका का खुलासा किया.
कर्नाटक Government के Police विभाग की ओर से Wednesday को जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 3 नवंबर 2025 को दोनों महिलाओं को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ दिन की Police रिमांड पर भेजा गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जल्दी आर्थिक लाभ कमाने के इरादे से यह अपराध किया था. उन्होंने बताया कि गबन की गई राशि को 16 अलग-अलग बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया और इस धन से उन्होंने जमीन, सोने के आभूषण और अन्य कीमती वस्तुएं खरीदीं.
इसके बाद 9 नवंबर 2025 को मामले में शामिल तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने भी अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की Police हिरासत में भेज दिया गया.
विभाग ने बताया कि Police ने 8 से 10 नवंबर के बीच कार्रवाई करते हुए लगभग 1 करोड़ रुपए की संपत्तियां बरामद कीं, जिनमें 70-80 लाख रुपए मूल्य की दो जमीनें, 15 लाख रुपए के 121 ग्राम सोने के आभूषण, 11 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए की एक कार शामिल हैं.
10 नवंबर 2025 को दोनों महिला आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि तीसरा आरोपी अभी Police हिरासत में है. मामले की जांच जारी है. यह कार्रवाई सदाशिवनगरPolice टीम द्वारा डीसीपी सेंट्रल डिवीजन अक्षय एम हक्के (आईपीएस) और एसीपी सेशाद्रिपुरम सब-डिवीजन प्रकाश आर के मार्गदर्शन में की गई.
–
पीएसके