थाईलैंड- कंबोडिया सीमा पर बढ़ा तनाव: एक की मौत, दोनों देशों ने एक दूसरे को बताया दोषी

New Delhi, 12 नवंबर . थाइलैंड-कंबोडिया ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में 26 अक्टूबर को शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए. इससे लगा कि अब दोनों पड़ोसी देशों की दूरी खत्म हो गई है. लेकिन इसी बीच 10 नवंबर से 12 नवंबर के बीच जो हुआ वो युद्ध विराम के टिके रहने पर सवाल खड़े करता है. थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने कंबोडिया से माफी की मांग की है. आरोप है कि Monday (10 नवंबर, 2025) को नई बारूदी सुरंगें बिछाई गई थीं जिसकी जद में आने से थाई सैनिक घायल हो गया था.

वहीं, Wednesday (12 नवंबर, 2025) को थाईलैंड के साथ संघर्ष में कंबोडिया के एक व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों पड़ोसी देशों ने एक-दूसरे पर अपनी सीमा के एक विवादित हिस्से पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. इससे अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ युद्धविराम समझौता टूटने का खतरा पैदा हो गया है.

Tuesday (11 नवंबर, 2025) को, थाईलैंड ने कहा था कि वह उस विस्तारित युद्धविराम समझौते को स्थगित कर रहा है जिस पर दोनों देशों ने पिछले महीने President डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए थे.

थाइलैंड के मीडिया ग्रुप ‘नेशन थाइलैंड’ के मुताबिक थाई सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल विन्थाई सुवारी ने कहा कि कंबोडियाई सैनिकों ने शुरुआत की. उन्होंने कहा, “थाई बलों ने सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का पालन करते हुए जवाबी कार्रवाई में चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं.” उन्होंने आगे कहा कि थाई पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ. “यह घटना लगभग 10 मिनट तक चली, जिसके बाद शांति बहाल हुई.”

थाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निकोर्नदेज बालनकुरा ने Wednesday (12 नवंबर, 2025) को संवाददाताओं को बताया, “हमने उनसे कहा कि वे इस बात का पता लगाएं कि क्या हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, और इसके साथ ही, उनसे भविष्य में इससे बचने को भी कहा.”

वहीं कंबोडिया डेली ने, रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता माली सोचेता ने एक बयान में कहा कि 10 नवंबर को हुए विस्फोट की वजह थाई सैनिकों का एक पुरानी बारूदी सुरंग में घुसना था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस घटना का किसी नई सैन्य गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह दशकों पहले सुरंग में रखे गए आयुध का परिणाम है.

सीधे तौर पर कंबोडिया ने इस आरोप का खंडन किया है कि उसने नई बारूदी सुरंगें बिछाई हैं. कंबोडिया ने थाईलैंड से अक्टूबर में हुए समझौते का पालन करने का आग्रह किया है.

यह शांति समझौता पांच दिनों की लड़ाई को समाप्त करने के लिए किया गया था. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि थाई सैनिकों ने Wednesday (12 नवंबर, 2025) को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 3:50 बजे (0850 जीएमटी) एक सीमावर्ती गांव के पास गोलीबारी की.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.

विवादित सीमांत बस्ती, जिसके बारे में थाईलैंड का कहना है कि वह सा काओ प्रांत स्थित उसके बान नोंग या काऊ गांव का हिस्सा है, लेकिन कंबोडिया का कहना है कि वह बंतेय मींचे प्रांत में स्थित प्रेय चान गांव का हिस्सा है. ये गांव पहले भी टकराव का कारण रहे हैं.

केआर/