![]()
बटाला, 12 नवंबर . पंजाब Police की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स यानी एजीटीएफ ने बटाला Police के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सक्रिय सदस्य गुरलव सिंह उर्फ लव रंधावा को गिरफ्तार कर लिया.
गुरलव बटाला का ही रहने वाला है. उसके पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन मैगजीन और सोलह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. यह कार्रवाई दोनों Police टीमों के संयुक्त प्रयास से हुई है. पंजाब Police ने अपने social media एक्स हैंडल पर इस कार्रवाई की जानकारी दी है.
Police की शुरुआती पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं. गुरलव सिंह विदेश में बैठे अपने हैंडलर अमृत दलम के इशारे पर काम कर रहा था. अमृत दलम उसे निर्देश देता था और उसी के कहने पर वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल होता था.
Police को पता चला है कि गुरलव का पुराना आपराधिक इतिहास है. उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. इनमें आर्म्स एक्ट के उल्लंघन, चोरी और सेंधमारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.
गिरफ्तारी के बाद Police ने तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. बटाला के Police थाना सिविल लाइंस में आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अब Police उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. जांच अभी जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही और खुलासे होंगे.
पंजाब Police ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पूरे राज्य में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. एजीटीएफ जैसी विशेष टीमों का गठन इसी मकसद से किया गया था, ताकि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके और उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. Police का कहना है कि ऐसे अभियानों से न केवल अपराध कम होंगे बल्कि आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ेगा.
–
एसएचके/एबीएम