मध्य प्रदेश: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनाओं के खातों में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की

सिवनी/Bhopal , 12 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव द्वारा लाडली बहनाओं को 1500 रुपए मासिक दिए जाने का वादा Wednesday को पूरा कर दिया गया. प्रदेश की लगभग एक करोड़ 26 लाख बहनाओं के खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की गई.

Chief Minister मोहन यादव ने Wednesday को सिवनी के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में Chief Minister लाडली बहना योजना के तहत 1500 रुपए की राशि अंतरित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य Government ने लाडली बहनाओं के खाते में 1500 रुपए की राशि अंतरित की है, यह राशि हर माह उनके खाते में आएगी. Chief Minister यादव प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खाते में 30वीं किस्त के रूप में कुल 1857 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की.

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने सिवनी जिले में 539.75 करोड़ रुपए की लागत के 114 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया. राज्य में लाडली बहनाओं को शुरुआत में एक हजार रुपए मासिक दिया जाता था, जिसे बाद में 1250 रुपए कर दिया गया और अब उसमें 250 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है. इस तरह लाड़ली बहनाओं को अब 1500 रुपए मासिक मिलने लगे हैं.

राज्य Government वादा कर चुकी है कि लाडली बहनाओं को पूर्व में किए गए वादे के अनुसार तीन हजार रुपए मासिक दिए जाएंगे, इस राशि में निरंतर बढ़ोत्तरी होती रहेगी.

वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश Government पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि लाडली बहनाओं को Government ने तीन हजार रुपए मासिक देने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. लाडली बहनाओं के साथ Government वादा खिलाफी कर रही है. उन्होंने कहा कि लाडली बहनाओं को तीन हजार रुपए प्रति माह दिए जाने चाहिए.

एसएनपी/डीकेपी