![]()
Mumbai , 12 नवंबर . आगामी बीएमसी (बृहन्Mumbai महानगरपालिका) चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी Mumbai इकाई में बड़ा फेरबदल किया है. भाजपा ने बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखते हुए Wednesday को चार नए महासचिव नियुक्त किए.
भाजपा ने राजेश शिरवाडकर, गणेश खणकर, आचार्य पवन त्रिपाठी और श्वेता पारुलकर को Mumbai भाजपा के महासचिव के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी है. यह कदम पार्टी की रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य Mumbai में अपनी पकड़ मजबूत करना और 2025 के नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करना है.
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी है. Mumbai इकाई ने बताया कि ये नए महासचिव पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. बीएमसी चुनावों में भाजपा शिवसेना (ईबीएस) के साथ गठबंधन में लड़ेगी.
इससे पहले कांग्रेस ने बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया था, जो उद्धव ठाकरे और शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने ऐलान किया था कि पार्टी आगामी बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी.
विजय वडेट्टीवार ने नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, “हमारे स्थानीय नेताओं ने अकेले चलने के लिए आग्रह किया है. इस स्थिति में हाईकमान से बात की गई. हाईकमान का कहना है कि लोकल लेवल पर स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लें. Mumbai के लेवल पर वही निर्णय हुआ है और अकेले चुनाव लड़ा जाएगा.”
कांग्रेस के इस निर्णय से महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के भविष्य को लेकर चिताएं बढ़ गई हैं. महा विकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस के साथ शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी भी शामिल है.
इससे पहले कांग्रेस की Mumbai नगर इकाई ने बताया कि चुनाव में उम्मीदवारी के लिए एक हजार से अधिक आवेदन आए हैं.
2017 के चुनावों में भाजपा ने 82 सीटें जीती थीं, जो शिवसेना के 84 के मुकाबले करीब-करीब बराबर थी. वहीं, कांग्रेस को 31 और एनसीपी को 9 सीटें मिली थीं.
–
एससीएच/वीसी