![]()
लातेहार, 12 नवंबर . प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन Jharkhand जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन के सब-जोनल कमांडर पांच लाख के इनामी ब्रजेश यादव उर्फ राकेश और एरिया कमांडर अवधेश लोहरा उर्फ रोहित ने Wednesday को लातेहार जिला मुख्यालय में Police के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
ब्रजेश यादव करीब दो दशक से Naxalite गतिविधियों में सक्रिय था. पहले वह माओवादी संगठन से जुड़ा था और 2010 में गिरफ्तारी के बाद जेल गया था. 2018 में रिहा होने के बाद उसने जेजेएमपी संगठन का दामन थाम लिया और सब-जोनल कमांडर बन गया.
उसके खिलाफ Naxalite हमले, हत्या, रंगदारी वसूली और अन्य मामलों में कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. एरिया कमांडर अवधेश लोहरा पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह भी कई हिंसक घटनाओं और Police पर हमलों में शामिल रहा है.
ब्रजेश यादव गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के कठोकटवा गांव का निवासी है, जबकि अवधेश लोहरा लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदुवा गांव का रहने वाला है. दोनों ने पलामू रेंज के Police महानिरीक्षक (आईजी) शैलेंद्र कुमार सिन्हा, लातेहार के Police अधीक्षक कुमार गौरव, सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर और एसएसबी 32वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया.
Police अधिकारियों ने दोनों का स्वागत गुलदस्ता और बुके देकर किया. Jharkhand Government की सरेंडर पॉलिसी के अनुसार, इनामी Naxalite ब्रजेश यादव को पांच लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक भी सौंपा गया. कार्यक्रम में दोनों उग्रवादियों के परिजन भी मौजूद थे. आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि Police की लगातार कार्रवाई और जनता के सहयोग से लातेहार जिले में अब नक्सलियों का प्रभाव तेजी से घट रहा है.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक कुल 21 Naxalite आत्मसमर्पण कर चुके हैं. सिन्हा ने शेष नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण की अपील करते हुए कहा कि “मुख्यधारा में लौटने वालों का स्वागत है, लेकिन हथियार उठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” एसपी कुमार गौरव ने कहा कि Police अभियानों की निरंतरता ने नक्सलियों के हौसले तोड़ दिए हैं और अब जेजेएमपी संगठन के महज चार से पांच सदस्य ही सक्रिय हैं.
–
एसएनसी/एएस