प्रतुल शाहदेव ने व्हाइट कॉलर टेररिज्म पर जताई चिंता, बोले-यह नया भारत है, यहां आतंक का कोई स्थान नहीं

रांची, 12 नवंबर . फरीदाबाद में आतंकवादियों से कनेक्शन में एक डॉक्टर की गिरफ्तारी और लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा, “देश अब व्हाइट कॉलर टेररिज्म के नए दौर का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि पहले डॉक्टरी पेशे को समाज में सम्मानजनक माना जाता था. डॉक्टर लोगों की जान बचाते थे, लेकिन अब कुछ ऐसे लोग सामने आ रहे हैं जो रात में आतंकियों की मदद करने में लगे हैं.

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह प्रवृत्ति बेहद खतरनाक है और समाज के लिए चेतावनी है. जब शिक्षित और बुद्धिजीवी वर्ग में से कुछ लोग आतंकवादियों के साथ खड़े होने लगते हैं तो यह केवल कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं रहता, बल्कि नैतिक और सामाजिक संकट बन जाता है.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र Government आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. यह नया India है. यहां आतंक का कोई स्थान नहीं है.

वहीं, दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर –मेट्राइज एग्जिट पोल के नतीजों पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, स्थिरता और सुशासन पर भरोसा जताया है.

उन्होंने से कहा, “Tuesday से ही माहौल साफ है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए पर विश्वास किया है. कई एग्जिट पोल यह दिखा रहे हैं कि एनडीए भारी बहुमत के साथ Government बनाने जा रही है और किसी भी सर्वे में इसका उल्टा संकेत नहीं मिला है.”

शाहदेव ने आगे कहा कि यह जीत सभी जीतों की जननी साबित होगी. बिहार के लोगों ने दिखा दिया है कि वे केवल वादों की राजनीति नहीं, बल्कि काम और स्थिरता की राजनीति को चुनते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए Government अब तक का सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त करेगी.

उन्होंने कहा यह जीत न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए संदेश होगी कि जनता अब विकास और सुशासन के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहती है.

वीकेयू/वीसी