![]()
मुंगेर, 12 नवंबर . बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक कार और एक पिकअप वैन की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज निवासी राहुल कुमार (25) अपने दो दोस्तों नवनीत कुमार और ऋतुराज कुमार के साथ Tuesday देर रात किसी काम से सुल्तानगंज से मुंगेर की ओर जा रहा था.
वे एक एक्सयूवी गाड़ी से नेशनल हाईवे-80 पर जा रहे थे तभी उदयपुर के पास सामने से आ रही एक पिकअप वैन से उनकी गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई.
बताया गया कि कोहरे के कारण दोनों वाहन चालक एक-दूसरे को नहीं देख सके और जोरदार टक्कर हो गई. दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में मौके पर ही राहुल कुमार की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त नवनीत और ऋतुराज गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही Police घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Police ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन शुरू कराया. Police ने राहुल के परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. Police ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
Police ने प्रथम दृष्टया कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया है. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को भागलपुर रेफर किया गया है. घायलों की स्थिति स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है.
–
एमएनपी/एसके/वीसी