![]()
Patna, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद मैटराइज सर्वे पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ Government बनाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव की 122 सीटों पर 11 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ. 11 नवंबर की शाम एग्जिट पोल सामने आए. एग्जिट पोल में एनडीए Government की वापसी कराई गई है, जबकि महागठबंधन बहुमत से दूर है. हालांकि यह एग्जिट पोल सिर्फ एक अनुमान है, इसे परिणाम के तौर पर नहीं देखा जा सकता है. 14 नवंबर को बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर परिणाम घोषित किया जाएगा.
एग्जिट पोल को लेकर Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लोगों की आवाज एनडीए Government के लिए स्पष्ट समर्थन को दर्शाती है, जैसा कि एग्जिट पोल में दिखाया गया है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एनडीए के दो-तिहाई से भी अधिक बहुमत के साथ Government बनाने की संभावना है. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने युवा कल्याण, महिला कल्याण, गरीबों और किसानों के लिए काम किया है.
जनता एनडीए के विकास कार्यों को पसंद करती है. इस चुनाव में हमें देखने को मिला है. रिकॉर्ड स्तर पर मतदान हुआ है. खासतौर पर महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
विपक्ष द्वारा एग्जिट पोल को नकारने पर उन्होंने कहा कि उनका दिल सच जानता है, लेकिन वे अभी स्वीकार नहीं कर रहे हैं. बस एक-दो दिन की बात है, वे मान जाएंगे. जनता ने उन्हें समझा दिया है और उन्हें भी एहसास है कि उनकी हार निश्चित है.
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल भले ही अनुमान हो, लेकिन सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जाता है. बिहार में महागठबंधन का सूपड़ा साफ है. 14 नवंबर को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.
मैटराइज सर्वे में एनडीए की Government वापसी कर रही है. एनडीए को 147 से 167 सीटें दी गई हैं. वहीं, महागठबंधन को 70 से 90 सीटें दी गई है. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए Government की वापसी का अनुमान लगाया गया है.
–
डीकेएम/वीसी