इस्लामाबाद कोर्ट ब्लास्ट को लेकर शहबाज शरीफ ने भारत पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दिया मुंहतोड़ जवाब

New Delhi, 12 नवंबर . Pakistan के इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए. इसके बाद Pakistan के Prime Minister शहबाज शरीफ ने India पर आरोप लगाया. हालांकि, India के विदेश मंत्रालय ने Pakistanी पीएम के इन आरोपों पर तगड़ा पलटवार किया है.

India के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “India स्पष्ट रूप से विक्षिप्त Pakistanी नेतृत्व द्वारा लगाए जा रहे निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.”

उन्होंने कहा, “देश में चल रहे सैन्य प्रेरित संवैधानिक विध्वंस और सत्ता-हरण से अपनी जनता का ध्यान हटाने के लिए India के विरुद्ध झूठे ब्यान गढ़ना Pakistan की एक पुरानी चाल है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय वास्तविकता से भली भांति परिचित है और Pakistan की हताशापूर्ण और ध्यान भटकाने वाली चालों से गुमराह नहीं होगा.”

Pakistan अक्सर दुनिया के सामने अपनी फजीहत करवाता रहता है. Pakistan इकलौता ऐसा देश है, जिसे बेइज्जती करवाने के लिए किसी और की जरूरत नहीं पड़ती. शहबाज Government के मंत्री इस काम को करने का हुनर रखते हैं. इसका ताजा उदाहरण इस्लामाबाद कोर्ट धमाके में देखने को मिला.

दरअसल, धमाके को लेकर Pakistanी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, “ये हमले India के समर्थन से होने वाले आतंकवाद का हिस्सा हैं, जिनका मकसद Pakistan को अस्थिर करना है. अफगानिस्तान की जमीन से India की सरपरस्ती में किए जा रहे इन हमलों की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है.”

Pakistanी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हम जंग की हालत में हैं. हमला अफगान सीमा या बलूचिस्तान में नहीं, बल्कि इस्लामाबाद में हो रहा है. तालिबानी शासक Pakistan में आतंकवाद को रोक सकते हैं, लेकिन इस्लामाबाद तक यह जंग लाना काबुल की तरफ से एक संदेश है.”

एक ओर शहबाज शरीफ का कहना है कि यह धमाका India के समर्थन में हुआ. वहीं उनके खुद के रक्षा मंत्री का कहना है कि ये हमला तालिबान की तरफ से किया गया. Pakistan के Prime Minister और रक्षा मंत्री के बयान ही आपस में मेल नहीं खा रहे. इस तरह से India को बदनाम करने की Pakistan की झूठी चाल फिर से बेनकाब हो गई.

खास तौर से शहबाज शरीफ का ये बयान तब सामने आया, जब सीमा पर अफगानिस्तान और Pakistan के बीच हिंसक तनाव जारी है. आलम ये है कि तीन राउंड की वार्ता के बाद भी दोनों देशों के बीच बात नहीं बनी. एक तरफ दोनों पक्षों के बीच कतर और तुर्किए की मध्यस्थता में बैठक चल रही थी तो दूसरी ओर अफगानिस्तान ने Pakistanी हमले का दावा किया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हुए.

केके/वीसी