
गांधीनगर, 31 अक्टूबर . एकता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य ‘एकता परेड’ का समापन जैसे ही हुआ, Prime Minister Narendra Modi ने सभी का दिल जीत लिया. परेड खत्म होते ही Prime Minister मोदी स्वयं मंच से उतरे और पूरे परेड मार्ग पर पैदल चलते हुए वहां मौजूद लोगों का उत्साहपूर्वक अभिवादन किया.
Prime Minister मोदी जब आगे बढ़े तो वहां मौजूद लोगों ने ‘मोदी-मोदी, India माता की जय, जय श्री राम’ के नारे लगाते दिखे.
परेड स्थल के दोनों ओर खड़े लोग Prime Minister को पास देखकर बेहद उत्साहित नजर आए. बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी ने हाथ हिलाकर और मुस्कुराकर Prime Minister का स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी सभी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया.
पीएम मोदी की मौजूदगी में, देश ने India के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया. इस मौके पर एक शानदार परेड हुई जिसमें India की अनेकता में एकता और महिला सशक्तीकरण को दिखाया गया.
इस कार्यक्रम की खास बात महिला अधिकारियों की एक्टिव लीडरशिप थी.
परेड में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और उसका बैंड, भारत-तिब्बत सीमा Police (आईटीबीपी), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) और सीआईएसएफ बैंड और आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, Madhya Pradesh, Odisha, Maharashtra, केरल और त्रिपुरा की Police टुकड़ियां शामिल थीं.
अन्य हिस्सा लेने वाली यूनिट्स में सेंट्रल रिजर्व Police फोर्स (सीआरपीएफ) बैंड, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बैंड, दिल्ली Police बैंड, एनसीसी फुट टुकड़ी, घुड़सवार और डॉग यूनिट, ऊंट टुकड़ी और ऊंट पर सवार बैंड, साथ ही नागरिक जिम्मेदारी और आधुनिकता का प्रतीक एक सफाई मशीन टुकड़ी भी शामिल थी.
हर यूनिट ने अनुशासन, तालमेल और राष्ट्रीय गौरव का शानदार प्रदर्शन किया – जो एकता, शांति, सद्भाव और महिला सशक्तीकरण के विषयों को दिखाता है.
Prime Minister मोदी ने सभी टुकड़ियों से सलामी ली और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दिखाने के उनके प्रयासों की तारीफ की. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एकता नगर में हुई यह परेड सरदार पटेल की स्थायी विरासत को दिखाती है, जिन्होंने 562 रियासतों को मिलाकर एक एकीकृत India बनाया था.
–
वीकेयू/एएस
