मंत्री संतोष सुमन ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का किया दावा

गयाजी, 11 नवंबर . बिहार चुनाव के दूसरे चरण में Tuesday को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान के दिग्गज नेताओं ने भी इस लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी दोपहर के बाद मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया.

मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पत्नी दीपा मांझी के साथ गांव में स्थित मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महकार में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दूसरे चरण में मतदाताओं ने विकास के पक्ष में मतदान किया. यह इस बात का साफ प्रमाण है कि बिहार में इस बार एनडीए रिकॉर्ड सीट जीतकर Government बनाने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने जिस तरह से पूरे चुनाव में भ्रम फैलाने की कोशिश की, उसे मतदाता जान चुके हैं. इस कारण मतदाताओं ने विकास को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को विकास के रास्ते पर ला खड़ा किया है और आगे विकसित बिहार बनाने को लेकर जनता फिर से इस जोड़ी को बिहार की सत्ता सौंपेगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में हर तरफ एनडीए के पक्ष में लहर है. महागठबंधन का कहीं कोई नाम लेने वाला भी नहीं है. बिहार के लोगों ने महागठबंधन के नेताओं के झूठे वादों को पूरी तरह नकार दिया है. बिहार के लोगों को एनडीए की Government पर भरोसा है. लोग जानते हैं कि एनडीए ही बिहार का विकास कर सकता है. महागठबंधन के सत्ता में आने के साथ ही प्रदेश में गुंडागर्दी बढ़ जाएगी और 2005 के पहले का जंगलराज फिर वापस आएगा.

दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों के मतदाताओं ने ईवीएम में 1302 उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. मतदाताओं के मतदान के लिए 45399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 5326 शहरी क्षेत्र में जबकि 40073 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं. चुनाव के दूसरे चरण में जिन 122 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें एनडीए की ओर से 122 उम्मीदवार और महागठबंधन के 127 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

एमएनपी/डीकेपी