मुंबई में काम पर जा रही महिला से जबरदस्ती की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Mumbai , 11 नवंबर . Mumbai के बोरीवली इलाके में काम पर जा रही एक महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. किसी तरह महिला ने खुद को बदमाश से बचाया और Police के पास पहुंचकर मामला दर्ज कराया. Police ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

महिला ने Police को बताया कि वह रोजाना की तरह काम पर जा रही थी, तभी सुनसान जगह देखकर एक शख्स ने अचानक उसे पकड़ लिया. आरोपी ने जबरदस्ती उसे पास के पुल के नीचे एक सुनसान जगह पर खींच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की.

महिला ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश की. उसने घबराकर अपने सोने के गहने और मोबाइल फोन आरोपी को दे दिए. इसके बाद किसी तरह महिला वहां से भागी और तुरंत बोरीवली Police स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

महिला की शिकायत पर बोरीवली Police ने तुरंत एक विशेष टीम बनाई और डिटेक्शन यूनिट को आरोपी की तलाश का जिम्मा सौंपा. Police ने इलाके में cctv फुटेज खंगाले और रातभर लगातार छानबीन की. कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद Police ने आरोपी को पकड़ लिया. Police ने आरोपी के पास से महिला की सभी वस्तुएं बरामद कर ली हैं.

आरोपी की पहचान संजय राजपूत के रूप में हुई. जांच में पता चला कि वह होटलों में बर्तन धोने और सड़कों पर झाड़ू लगाने का काम करता था और उसी इलाके में इधर-उधर घूमता रहता था. Police ने बताया कि आरोपी के पास से महिला के कान के झुमके, सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन और हेडफोन बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल, Police मामले में आगे की जांच में जुटी है.

पीआईएम/वीसी