![]()
अमृतसर, 11 नवंबर . पंजाब Police ने राज्य में सक्रिय गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. Police महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब ने बताया कि अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी ) ने पठानकोट काउंटर इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह और नवप्रीत सिंह के रुप में हुई. आरोपियों के कब्जे से Police ने एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया है.
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी यूके-आधारित हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे थे. इस हैंडलर ने उन्हें हथियार उपलब्ध कराए थे और राज्य के सीमावर्ती जिलों गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर में विशिष्ट लक्ष्यों की रेकी (जासूसी) करने का काम सौंपा था. आरोपियों की योजना इन इलाकों में टारगेटेड किलिंग्स को अंजाम देकर राज्य में दहशत और सांप्रदायिक अशांति फैलाने की थी.
Police के अनुसार, इसी मॉड्यूल से जुड़े दो अन्य सदस्यों को इससे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास से एक हैंड ग्रेनेड और पिस्टल बरामद हुई थी. पंजाब Police के डीजीपी गौरव यादन ने Tuesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी दी.
डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, “एक बड़ी सफलता में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने काउंटर इंटेलिजेंस, पठानकोट के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और दो ऑपरेटिव्स हरप्रीत सिंह और नवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक ग्लॉक 9एमएम पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया. शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी यूके में बैठे हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे, जिसने हथियार का इंतजाम किया था और उन्हें बॉर्डर जिलों गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर में खास टारगेट की रेकी करने का काम सौंपा था. वे राज्य में दहशत और सांप्रदायिक अशांति फैलाने के लिए टारगेटेड किलिंग की योजना बना रहे थे.”
डीजीपी ने आगे कहा, “इससे पहले, इसी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड और पिस्टल बरामद की गई थी. ये नई गिरफ्तारियां उसी मामले की जांच के दौरान की गई हैं. पूरे नेटवर्क, जिसमें इसके पिछले और अगले लिंक भी शामिल हैं, का पता लगाने और उसे खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है.”
डीजीपी ने कहा कि पंजाब Police संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी पक्की प्रतिबद्धता दोहराती है.
–
पीएसके