मध्य प्रदेश: जबलपुर में मोहन भागवत की मौजूदगी में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक शुरू

जबलपुर, 30 अक्टूबर . Madhya Pradesh की सांस्कृतिक नगरी जबलपुर में Thursday को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई.

देश भर में अपने पहले जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित यह बैठक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबोले और देश भर के 400 से अधिक आरएसएस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शुरू हुई.

आरएसएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक की शुरुआत संघ प्रमुख भागवत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और उसके बाद ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि’ प्रार्थना के साथ हुई.

तीन दिवसीय मैराथन बैठक का समापन 1 नवंबर को होगा. यह आरएसएस के शताब्दी वर्ष का हिस्सा है.

बैठक के दौरान आरएसएस संगठन द्वारा चलाए जाने वाले जनसंपर्क अभियान पर चर्चा करेगा.

बता दें कि आरएसएस ने 2 अक्टूबर को अपनी यात्रा के 100 वर्ष पूरे किए और संगठन ने सामाजिक सुधार, सद्भाव, सामाजिक समता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.

बैठक में शताब्दी वर्ष के अन्य कार्यक्रमों जैसे विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ संवाद और इस दौरान आरएसएस द्वारा युवाओं के लिए आयोजित किए जाने वाले विशेष कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी.

आरएसएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आंबेकर के अनुसार, संघ कार्यकर्ता 25-40 दिनों तक चलने वाले ‘गृह संपर्क अभियान’ या ‘घर-घर जनसंपर्क’ अभियान के दौरान देश भर के प्रत्येक परिवार तक पहुंचेंगे.

इस अभियान के दौरान, संघ कार्यकर्ता लोगों से मिलेंगे और उन्हें आरएसएस द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में शिक्षित करेंगे.

जनसंपर्क अभियान के दौरान, लोगों को आरएसएस द्वारा अपने शताब्दी वर्ष में सामाजिक सुधार लाने, सामाजिक सद्भाव, सामाजिक समता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई ‘पंच परिवर्तन’ पहल के बारे में भी जागरूक किया जाएगा.

एएसएच/डीकेपी