पैसे मांगने पर ग्राहक पर उस्तरे से जानलेवा हमला: पनवेल सैलून में खौफनाक वारदात, पीड़ित की हालत गंभीर

पनवेल, 30 अक्टूबर . नवी Mumbai के पनवेल इलाके में एक हेयर कटिंग सैलून में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. बाल कटवाने गए एक ग्राहक से पैसे मांगने पर सैलून कर्मचारी ने दाढ़ी बनाने वाले उस्तरे से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं.

Police के अनुसार, यह खौफनाक वारदात Tuesday शाम करीब 6 बजे न्यू पनवेल स्थित दीपक हेयर कटिंग सैलून में हुई. शिकायतकर्ता रविंद्र कल्लाप्पा वाघमारे (35 वर्ष), जो पनवेल के स्थानीय निवासी हैं, सैलून में बाल कटवाने पहुंचे थे.

सैलून में कार्यरत आरोपी सिठा रघुवीर सिंह (29 वर्ष), जो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है, ने सेवा देने से पहले रविंद्र से पैसे मांग लिए. रविंद्र ने पैसे देने में टालमटोल किया, जिस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. बहस इतनी भड़क गई कि आरोपी सिठा ने गुस्से में आकर हाथ में पकड़े उस्तरे से रविंद्र पर वार कर दिया.

आरोपी ने रविंद्र की दाहिनी आंख के नीचे से शुरू कर दाहिने गाल पर होते हुए होंठ तक गहरा चीरा खींच दिया. हमले से रविंद्र का चेहरा खून से लथपथ हो गया और वह जमीन पर गिर पड़े. सैलून में मौजूद अन्य ग्राहक और राहगीरों ने चीख-पुकार मचाई, लेकिन आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल रविंद्र को स्थानीय लोगों ने तुरंत एमजीएम हॉस्पिटल, कामोठे पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि चोट गहरी है, जिसमें आंख, गाल और होंठ को नुकसान पहुंचा है. रविंद्र को सर्जरी की जरूरत पड़ी.

घटना के तुरंत बाद Police को सूचना मिली, लेकिन पीड़ित की नाजुक हालत के कारण शिकायत दर्ज नहीं हो सकी. Wednesday को जब रविंद्र होश में आए, तो खांदेश्वर Police की टीम अस्पताल पहुंची और उनका बयान दर्ज किया. Police ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (चोट पहुंचाना), और 504 (उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसएचओ ने बताया कि आरोपी सिठा रघुवीर सिंह की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उसके पंजाब कनेक्शन की वजह से स्थानीय और पंजाब Police से संपर्क किया गया है. cctv फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सैलून के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है.

एससीएच