![]()
कोयंबटूर, 11 नवंबर . तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. Tuesday को विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कोयंबटूर में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक हुई.
बैठक में कोयंबटूर और नीलगिरी संभाग के 500 से ज्यादा पार्टी नेता शामिल हुए, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और विधायक वनथी श्रीनिवासन भी शामिल थे.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “भाजपा Government की योजनाएं किसानों, युवाओं, गरीबों और आम लोगों तथा महिलाओं के विकास को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. ये योजनाएं महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं.”
तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि यहां के Chief Minister झूठा प्रचार कर रहे हैं कि केंद्र Government ने तमिलनाडु को उचित वित्तीय आवंटन नहीं दिया है. अगर राज्य की डीएमके Government सभी योजनाएं सिर्फ कोयंबटूर के करदाताओं को ही देगी, तो क्या यह सही है?
उन्होंने कहा कि यहां की Government केंद्र Government की सभी योजनाएं लागू नहीं कर रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर Government सभी योजनाओं को समय से लागू कर दे तो जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि केंद्र Government जनता के हित में कई योजनाएं चला रही है.
साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में लोगों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें GST कम होने से जन औषधि केंद्रों आदि जैसी विभिन्न Governmentी पहलों से लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही एक एलआईसी बीमा सखी से भी बातचीत की और उन्हें केंद्र Government की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
तमिलनाडु की 234 सीट के लिए विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की थी, जबकि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को हार का सामना करना पड़ा था.
–
एसएके/वीसी