![]()
New Delhi, 30 अक्टूबर . दिल्ली Police ने फर्जी एसिड अटैक केस में साजिश रचने के आरोपी अकील खान को गिरफ्तार करने के लिए तिहाड़ जेल का रुख किया है. अकील पहले से ही यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले में जेल में बंद है.
कोर्ट के आदेश पर दिल्ली Police टीम जेल पहुंची, जहां अकील को झूठा केस दर्ज करवाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा. Police का कहना है कि पूछताछ के बाद इस केस में गिरफ्तारियां होंगी.
यह मामला दिल्ली विश्वविद्यालय की एक 20 वर्षीय छात्रा से जुड़ा है, जिसने 21 अक्टूबर को अशोक विहार स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास तीन युवकों पर एसिड अटैक का आरोप लगाया था.
पीड़िता ने जितेंद्र सिंह, ईशान और अरमान पर हमला करने का इल्जाम लगाया, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरी घटना फर्जी थी. पीड़िता ने खुद टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल कर अपने हाथ और बैग पर डालकर चोटें बनाईं, ताकि जितेंद्र और उसके साथियों को फंसाया जा सके.
Police जांच के अनुसार, अकील खान ने अपनी बेटी को इस साजिश के लिए उकसाया. अकील पर जितेंद्र की पत्नी ने 2021 से 2024 तक अपने होजरी यूनिट में काम के दौरान दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अश्लील फोटो-वीडियो बनाने का आरोप लगाया था.
जितेंद्र की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई, तो बदला लेने के लिए अकील ने फर्जी एसिड अटैक की योजना बनाई. अकील ने अपनी बेटी को निर्देश दिए कि हमले के बाद जितेंद्र का नाम लिया जाए. छात्रा ने Police पूछताछ में कबूल किया कि पिता के दबाव में उसने यह नाटक रचा.
India नगर थाना Police ने पहले ही अकील के भाई वकील खान को गिरफ्तार कर लिया है. वकील ने पूछताछ में बताया कि उसने अकील की योजना का विरोध किया था, लेकिन अकील नहीं माना. घटना वाले दिन अकील ने वकील को फोन कर कहा, “काम हो गया है.” Police ने अकील के नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया है.
–
एससीएच/एबीएम