मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों में उत्साह, बोले- हर वर्ग का रखते हैं ख्याल

मुजफ्फरपुर, 30 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi की मुजफ्फरपुर जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बाद लोगों ने उनके भाषण और केंद्र Government द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं. जनसभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार में विकास की गति पहले से कहीं अधिक तेज हुई है.

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार ने कहा कि Prime Minister मोदी की रैली में लोगों का जो उत्साह देखने को मिला, वह ऐतिहासिक है. जनता ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत तय है. हमें विश्वास है कि एनडीए राज्य की सभी 11 सीटों पर विजय हासिल करेगा.

स्थानीय निवासी अनीता देवी ने से बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister मोदी का भाषण प्रेरणादायक और जनता के दिल से जुड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में किसानों, जीविका दीदी, और महिलाओं का जिक्र कर यह साबित किया कि उनकी Government हर वर्ग की भलाई के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक की जरूरतों को पूरा किया जाएगा और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

कांति वीरपुर पंचायत से रैली में शामिल हुए प्रियांशु कुमार ने कहा कि Prime Minister मोदी ऐसे नेता हैं, जो बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों—हर वर्ग के दिलों में बसते हैं. उन्होंने देश के लिए जो कार्य किए हैं, वैसा पहले किसी ने नहीं किया. उनके नेतृत्व में Chief Minister नीतीश कुमार ने भी बिहार को विकास के नए पायदान पर पहुंचाया है.”

उन्होंने आगे कहा कि पहले की Governmentों की तुलना में मौजूदा शासन में विकास की गति कई गुना बढ़ी है. आज पूरे देश में बिहार के विकास की चर्चा हो रही है. Prime Minister मोदी ने गरीबों, किसानों और महिलाओं को सशक्त बनाने का जो काम किया है, वह सराहनीय है.

Prime Minister मोदी की रैली के बाद स्थानीय महिला ने कहा कि लोग पीएम मोदी से संतुष्ट हैं. हर कोई पीएम मोदी और उनकी Government का समर्थन कर रहेा है. मैं भी इस Government का समर्थन करती हूं.

एएसएच/डीकेपी