![]()
अमृतसर, 30 अक्टूबर . पंजाब Police ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर Pakistan से जुड़े सीमा पार हथियार तस्करी के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने तीन गुर्गों, दविंदर सिंह, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और हरमीत सिंह उर्फ मीतू, सभी अमृतसर ग्रामीण निवासियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारियों के दौरान नौ अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौलें और मैगजीनें बरामद की गईं. यह कार्रवाई नार्को-आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ पंजाब Police की सतत मुहिम का हिस्सा है.
पंजाब Police के डीजीपी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से जारी बयान के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी Pakistan स्थित एक तस्कर के सीधे निर्देशों पर काम कर रहे थे. बरामद हथियार कुख्यात गैंगस्टर जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला मंगा के करीबी सहयोगी शेरप्रीत सिंह उर्फ गुलाबा को सौंपे जाने वाले थे. गुलाबा पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल करने वाला था. थाना एसएसओसी, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. Police आगे की जांच में नेटवर्क के आगे और पीछे के सभी संबंधों को उजागर करने पर लगी हुई है.
यह घटना अमृतसर-वाघा सीमा पर तस्करी के रास्तों की कमजोरी को एक बार फिर उजागर करती है. पंजाब Police के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि Pakistan से स्मगलिंग के जरिए हथियार India लाकर गैंगवार को हवा दी जा रही है. आरोपी तस्करों का मॉड्यूल लंबे समय से सक्रिय था और ड्रोन या भूमिगत सुरंगों के जरिए हथियारों की आपूर्ति कर रहा था.
बरामद पिस्तौलें 9 एमएम की ग्लॉक मॉडल हैं, जो विदेशी मूल की हैं और जिनका बाजार मूल्य लाखों में है. इनका इस्तेमाल टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन में होने की आशंका है.
पंजाब में हाल के वर्षों में नार्को-आतंकवाद का जाल तेजी से फैला है. डीजीपी गुरबचन सिंह भुल्लर ने कहा कि राज्य Government की ‘अमृत धारा’ पहल के तहत 2025 में अब तक 200 से अधिक ऐसे मॉड्यूल तोड़े गए हैं. पिछले महीने ही तरन तारन में एक इसी तरह का नेटवर्क पकड़ा गया था, जिसमें 15 किलो हेरोइन और 5 हथियार बरामद हुए थे.
–
एससीएच