राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘जनता बिहार को बचाने के लिए दे रही वोट’

Patna, 11 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि अगली Government उनके नेतृत्व में बनाई जाए.

राजद प्रवक्ता का यह बयान उस वक्त आया है, जब बिहार में Tuesday को दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर मतदान जारी है.

राजद प्रवक्ता ने से बातचीत में कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिहार में इतनी तादाद में वोटिंग हुई. पहले चरण में मतदाताओं ने वोट देकर इतिहास बना दिया. दूसरे चरण में भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है.

उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर महागठबंधन की Government बनाने के लिए वोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग, हमारी माताएं, बहनें, युवा, किसान, मजदूर और गरीब, उत्साह से लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले रहे हैं. हम सभी से अपील करते हैं कि वे अपने वोट का उपयोग भ्रष्ट नीतीश Government को खारिज करने के लिए करें और बिहार को बचाने और हमारे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महागठबंधन को वोट दें.

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने दूसरे चरण में अपनी विधानसभा में वोट किया. वोट करने के बाद उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि रामगढ़ विधानसभा सहित बिहार में परिवर्तन के लिए मैंने अपना मतदान किया, आप सभी अपना मतदान जरूर करें. आपका एक-एक वोट विकास, शिक्षा, रोजगार, और पारदर्शी शासन की नींव रख सकता है.

दूसरे चरण के मतदान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अधिकारिक social media प्लेटफॉर्म एक्स से तेजस्वी यादव की एक फोटो शेयर की गई. राजद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि तेजस्वी यादव को मौका देने के लिए चारों तरफ एक ही गूंज सुनाई पड़ रही है.

तेजस्वी यादव की Government में शराब की होम डिलिवरी नहीं बल्कि Governmentी नौकरी की होम डिलिवरी होगी. बताते चलें कि दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.

डीकेएम/डीएससी