![]()
एसएएस नगर, 30 अक्टूबर . पंजाब की एसएएस नगर Police ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी कई राज्यों में हथियार सप्लाई करते थे.
पंजाब Police ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दानवीर, बंटी, सिकंदर शेख और कृष्ण कुमार उर्फ हैप्पी गुज्जर शामिल हैं. उनके पास से पांच पिस्तौल, दो वाहन और 2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए.
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मुख्य आरोपी दानवीर Haryana, उत्तर प्रदेश और Rajasthan में सक्रिय पपला गुज्जर गिरोह का सहयोगी है. वह बंटी के साथ मिलकर हैप्पी गुज्जर और सिकंदर शेख को हथियार सप्लाई करने के लिए आया था.
Police थाना सदर खरड़ में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. Police ने कहा कि आगे की जांच जारी है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्य और उसके नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. पंजाब Police संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखे हुए है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
Police अधिकारी के अनुसार, Madhya Pradesh, Rajasthan और उत्तर प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. Police अब डिजिटल ट्रांजेक्शन, फोन कॉल रिकॉर्ड और सूचनादाताओं की मदद से नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है.
इसी क्रम में पंजाब की जालंधर Police ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन बदमाशों से 6 और पिस्तौल (.32 बोर) बरामद की थीं. इससे इस मामले में कुल बरामद पिस्तौल की संख्या 8 हो गई थी. इससे पहले भी दो पिस्तौल जब्त की जा चुकी थीं.
पंजाब Police के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनकरण सिंह देओल, सिमरनजीत सिंह और जयवीर सिंह के रूप में हुई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये तीनों गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के निकट सहयोगी थे. इन्हें पिस्टल की खेप Madhya Pradesh से मिली थी. Police का मानना है कि ये आरोपी पंजाब के विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई करने का काम कर रहे थे.
पिछले कुछ महीनों में पंजाब Police ने कई ऐसे ऑपरेशन चलाए हैं, जिनमें अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को पकड़ा गया है.
–
एसएके/डीकेपी