दूसरे चरण के मतदान के बीच जदयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

Patna, 11 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच Chief Minister नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे. नीतीश कुमार के साथ बिहार Government में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. सीएम ने इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की और कार्यकर्ताओं का चुनाव में कठिर परिश्रम के लिए आभार जताया.

सीएम ने इस बैठक के बाद जदयू की ओर से social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया. पोस्ट में लिखा, “हर कदम विश्वास का, हर कदम विकास का. Chief Minister नीतीश कुमार जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. Chief Minister ने विधानसभा चुनाव में सक्रिय सभी साथियों के परिश्रम और समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया.”

बिहार Government में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जदयू कार्यालय में Chief Minister नीतीश कुमार स्वयं जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. साथ में हम लोग भी हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से जो सूचना मिल रही है, वो संतोषजनक है. हर क्षेत्र में एनडीए के पक्ष में मतदान हो रहा है, इस चरण में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ, दूसरे चरण में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. अच्छी बात है कि घरों से बाहर निकलकर बड़ी तादाद में महिलाएं वोट कर रही हैं.

राजद नेता तेजस्वी यादव के शपथ लेने वाले बयान पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शपथ लेने से कोई किसी को नहीं रोक सकता है, लेकिन बिहार के Governor नीतीश कुमार को ही शपथ दिलाएंगे. वे ही अगले Chief Minister बनेंगे. संभावित हार देखकर वे बौखला गए हैं.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पहले मतदान-फिर जलपान आपका हर वोट हो, सुशासन के नाम बिहार के सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र आग्रह है कि विकसित और समृद्ध बिहार के सपनों को साकार करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराकर बिहार की प्रगति और सुशासन की निरंतरता में अपना अमूल्य योगदान दें.

डीकेएम/एएस