सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट, कहा- इलाज का असर हो रहा है

Mumbai , 11 नवंबर . Bollywood Actor धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर social media पर कई तरह की खबरों के बीच, उनके परिवार और सनी देओल की टीम की ओर से आई आधिकारिक जानकारी सामने आई है. धर्मेंद्र के परिवार ने अफवाहों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है.

नवीनतम अपडेट के मुताबिक, धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं.

सनी देओल की टीम ने कहा, ”वे रिकवर कर रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है. आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें.”

टीम ने यह भी बताया कि वह लगातार मीडिया से संपर्क में हैं और धर्मेंद्र की तबीयत पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर रोक लगाने की अपील की है.

बता दें कि धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर झूठी खबरें social media पर रातोंरात फैल गई थीं. कुछ टीवी चैनलों और social media अकाउंट्स ने बिना पुष्टि के यह दावा कर दिया कि Actor का निधन हो गया है. इन खबरों को देखकर कई नामी हस्तियों और Political नेताओं ने भी श्रद्धांजलि संदेश साझा कर दिए, लेकिन कुछ ही घंटों में धर्मेंद्र के परिवार ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि Actor का इलाज चल रहा है.

Actress और सांसद हेमा मालिनी ने social media पर इन झूठी खबरों की निंदा की. उन्होंने लिखा, “जो हो रहा है, वह बिल्कुल माफ करने लायक नहीं है. कैसे जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो अभी इलाज पर है और ठीक हो रहे हैं? यह गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक है. कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें.”

इससे पहले, ईशा देओल ने social media पर एक पोस्ट करके लिखा, “मीडिया इस मामले पर ज्यादा ही सक्रिय चल रही है और गलत खबरें फैला रही है. मेरे पिता स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं. मेरी आप सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि वे हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें. पापा की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करें.”

पीके/एएस