बिहार में महागठबंधन की सरकार में रोजगार मिलेगा: उदित राज

New Delhi, 11 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए Tuesday को 122 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच, विपक्षी दलों ने आरोप सत्ता पक्ष पर लगाए हैं. बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है, बेईमानी हो सकती है, लेकिन जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है.”

उदित राज ने से बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण अच्छे से संपन्न हो जाए, यह मुश्किल लग रहा है. कही वीवीपैट की पर्चियां मिल रही हैं तो कहीं cctv कैमरे बंद पाए गए. स्ट्रांग रूम में लोग घुस रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने देखा कि पहले चरण के दौरान मतदाता पर्चियां लेकर गए वोट डालने, लेकिन वोट पहले से डाले जा चुके थे. उम्मीद करते हैं कि दूसरे चरण में ऐसा न हो. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि बिहार में महागठबंधन को वोट देगी. बिहार में बदलाव होगा, युवा तेजस्वी यादव पर भरोसा कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि महागठबंधन की Government में रोजगार मिलेगा.

जदयू के साथ राजद की 17 महीने की Government का जिक्र करते हुए उदित राज ने कहा कि 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम तेजस्वी यादव ने किया था.

दिल्ली ब्लास्ट पर कांग्रेस नेता उदित राज ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उदित राज ने फरीदाबाद में मिले विस्फोटक का जिक्र करते हुए कहा कि जब मिला तभी और चौकन्ना रहना चाहिए था. फिलहाल अभी जांच चल रही है. जब तक Governmentी बयान नहीं आता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली की कानून व्यव्स्था पर ध्यान देने की जरूरत है.

दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि यह सोची समझी रणनीति के तहत हुआ है. इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना आसान बात नहीं है. इस घटना की निष्पक्ष जांच में ही सच्चाई का पता चल पाएगा.

उन्होंने कहा कि जो लोग इससे जुड़े हैं, उनको सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.

डीकेएम/डीएससी