जो लोग आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, वे आस्था स्थलों का विकास नहीं कर सकते: पीएम मोदी

छपरा, 30 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस वालों को विदेश जाने की फुर्सत है, लेकिन इन्हें राम मंदिर दर्शन जाने के लिए फुर्सत नहीं है.

छपरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, वे लोग आस्था स्थलों का विकास नहीं कर सकते. राजद और कांग्रेस ने छठी मैया का अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि 500 साल के इंतजार और अविरत संघर्ष के बाद जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना, तब प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए लाखों लाख लोग अयोध्या चल पड़े, लेकिन कांग्रेस और राजद के नेताओं को राम मंदिर के निर्माण से भी परेशानी है. कांग्रेस और राजद वालों को अयोध्या जाते नहीं देखा.

पीएम मोदी ने कहा, “उन्हें (कांग्रेस-राजद) डर है कि अयोध्या जाकर अगर वे श्रीराम के दर्शन करेंगे, तो उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा, तुष्टिकरण का गणित बिगड़ जाएगा, और ये घुसपैठिए उनके माथे पर चढ़ जाएंगे.”

उन्होंने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन वाले, पंजे वाले या उनके इंडी गठबंधन के साथी ये लोग बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पंजाब के एक Chief Minister थे, जिन्होंने एक रैली में खुला ऐलान किया कि बिहार के लोगों को वे अपने राज्य पंजाब में घुसने नहीं देंगे.

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उस समय मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी, जो आजकल पार्लियामेंट में बैठती हैं, वह इस पर खुश होकर तालियां बजा रही थीं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहार को गाली देते रहते हैं. तमिलनाडु में डीएमके के लोग बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं. इतना सब कुछ हो रहा है और बिहार में राजद को सांप सूंघ जाता है.

Prime Minister Narendra Modi ने आए लोगों से संकल्प करवाते हुए कहा कि जंगल राज से बिहार दूर रहेगा. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, “पहली बार वोट देने जा रहे हैं. मैं उन सभी युवाओं से कहना चाहता हूं, मैं सभी मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि आपको अपने वोट की कीमत पहचाननी है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके माता-पिता के एक वोट ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई और बिहार को सुशासन की ओर ले गए. यह आपके पिताजी और माताजी के वोट की ताकत थी, अब बारी आपकी है. अब आपके एक वोट से सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है.”

उन्होंने रोजगार योजना की चर्चा करते हुए कहा कि जिसे कोई नहीं पूछता है, उसे मोदी पूजता है. उन्होंने कहा कि बिहार अब रुकेगा नहीं, बिहार तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा. इससे पहले उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित किया.

एमएनपी/एएस