पीएम मोदी का बिहार में आना खुशी की बात : एनडीए नेता

Patna, 30 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi के बिहार आगमन पर परसा विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार छोटे लाल राय ने खुशी जाहिर की.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि Prime Minister मोदी की तरफ से किए गए विकास कार्यों के बारे में ना सिर्फ प्रदेश, बल्कि देश की जनता को भी पता होना चाहिए. अब ऐसी स्थिति में Prime Minister मोदी का हमारे बीच में होना किसी शुभ संकेत से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि कई बार कुछ लोग Prime Minister मोदी की बातों को सुनकर इधर-उधर हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि ऐसे लोग भी Prime Minister की बातों को गंभीरता से सुनें और मौजूदा स्थिति को समझने का प्रयास करें. मुझे पूरी उम्मीद है कि बिहार की जनता मेरी इस अपील को गंभीरता से लेगी.

उन्होंने कहा कि Prime Minister ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे उल्लेखनीय काम किए हैं जिसकी वजह से आज की तारीख में लोग उन पर विश्वास कर पा रहे हैं. आज Prime Minister का नाम ना सिर्फ भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी होगा. लोगों में Prime Minister की बातों को सुनने के लिए एक अलग तरह का उत्साह नजर आता है.

जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी ने कहा कि आज की तारीख में आप बिहार की मौजूदा स्थिति देख लीजिए. आज से 20 साल पहले के बिहार को देख लीजिए. पहले किस तरह की स्थिति थी और आज किस तरह की स्थिति है. बिहार में हुए इन विकास कार्यों का श्रेय Prime Minister मोदी को जाना चाहिए.

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने भी Prime Minister मोदी के बिहार आगमन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के बिहार आगमन से हवा का रुख बदल जाएगा. प्रदेश की Political स्थिति पूरी तरह से हमारे अनुकूल है. हमारा एकमात्र उद्देश्य देश को विकसित करना है और इस यात्रा में बिहार भी शामिल है. इस यात्रा में बिहार की भूमिका काफी अहम होने जा रही है.

भाजपा विधायक जनक सिंह ने कहा कि Prime Minister के आगमन से बिहार में पूरा माहौल राममय होने जा रहा है. Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस बार एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने जा रहा है. इतने सालों से राजद का शासन बिहार में रहा, लेकिन इन लोगों ने प्रदेश के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया और बिहार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.

उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान मेरे लिए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया. उल्टा, वह मुझ पर गाली देने के झूठे आरोप लगाते हैं. मैं उन्हें कहता हूं कि अगर वे ये साक्ष्य पेश कर दें कि मैंने उनके माता-पिता को गाली दी है, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए मैं कहता हूं कि ये लोग झूठ की खेती करते हैं और इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया था, जिसे ठीक करने में हमें 20 साल लग गए. इस बार विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत होने जा रही है.

जनक सिंह ने आगे कहा, “पिछले 20 सालों में हमारी Government ने अंतिम पंक्ति तक मौजूद व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम किया है. अब हमारा अगला प्लान बुनियादी ढांचे को धरातल पर उतारना है. प्रदेश में हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है. इस बार हमारा प्लान प्रदेश में हर कोने में उद्योग का जाल फैलाना है, ताकि हर युवा को रोजगार मिल सके.”

एसएचके/एएस