![]()
Mumbai , 30 अक्टूबर . अयोध्या राम मंदिर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. Maharashtra Samajwadi Party के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने भाजपा पर Political लाभ के लिए भगवान राम के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में भ्रम फैला रही है.
अबू आजमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सभी हिंदू, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, रामभक्त हैं और भाजपा के दावे भ्रामक हैं. भाजपा राम का नाम लेकर सत्ता में बैठी है. ये लोग देश की जनता में गलतफहमी पैदा करने के लिए समय-समय पर गलत बयान देते रहते हैं.”
अबू आजमी ने कहा कि आज देश में किसानों की हालत बहुत खराब है. जब भी चुनाव आता है तो लोग किसानों को याद करते हैं. इसके बाद किसानों को कोई याद नहीं रखता है. अगर यही लोग विपक्ष में आ जाते हैं तो फिर से उन्हें किसान याद आने लगते हैं. कोई Government किसान के लिए कुछ नहीं कर रही है.
सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि भाजपा Government में भी किसानों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. ये लोग किसान के लिए काला कानून भी लाए थे, लेकिन उनको वापस लेना पड़ा था. India को एक कृषि प्रधान देश कहा जाता है, लेकिन किसानों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. किसान हमेशा से परेशान रहा है.
अबू आजमी ने कहा कि आज भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस भी Government में किसान आत्महत्या करना बंद कर देंगे, वही Government इस देश के लिए सबसे अच्छी होगी. किसानों को आत्महत्या नहीं करनी चाहिए. इनसे ही देश आगे बढ़ रहा है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “सबकी अपने-अपने धर्म में आस्था होती है लेकिन दूसरों पर धार्मिक रीति-रिवाज थोपना गलत है. इस्लाम में सबसे बड़ा सम्मान मां का है, और सजदा सिर्फ अल्लाह के सामने किया जाता है, जिसने दुनिया बनाई है. मुसलमानों की आस्थाओं का उसी तरह सम्मान किया जाना चाहिए जैसे हिंदुओं की आस्थाओं का किया जाता है.”
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि अल्लाह एक है और उसी ने पूरे विश्व को बनाया है. हम सब एक हैं. मिलजुल कर हमको रहना चाहिए.
–
एसएके/वीसी