![]()
चंडीगढ़, 10 नवंबर . पंजाब Police के डीजीपी ने गाजियाबाद में 10 से 12 नवंबर तक आयोजित हो रहे मास्टर्स इंटरनेशनल टेंट पेगिंग चैंपियनशिप में पंजाब Police घुड़सवारी टीम के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी. डीजीपी ने कहा कि पूरी पंजाब Police को अपनी टीम पर गर्व है, जिसने समर्पण, अनुशासन और उत्कृष्टता का परिचय देते हुए विभाग का नाम रोशन किया है.
इस प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स, आईटीबीपी, Haryana, जालंधर और बीएसएफ मास्टर्स जैसी शीर्ष टीमों ने भी भाग लिया था. इन सभी के बीच पंजाब Police टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अलग पहचान बनाई.
प्रतियोगिता में पंजाब Police के डीआईजी एडमिन पीएपी, आईपीएस इंदरबीर सिंह ने व्यक्तिगत श्रेणी में लांस (टाई रन) इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक हासिल किया. वे स्वर्ण पदक से मात्र 0.19 सेकंड के अंतर से चूक गए. वहीं, टीम श्रेणी में पंजाब Police की टीम (जिसमें डीआईजी इंदरबीर सिंह, डीएसपी जसविंदर सिंह, इंस्पेक्टर यंगबीर सिंह और इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह शामिल थे) ने कांस्य पदक जीतकर पंजाब Police का गौरव और बढ़ाया.
पंजाब Police के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, “गाजियाबाद (यूपी) में 10-12 नवंबर 2025 को हुई मास्टर्स इंटरनेशनल टेंट पेगिंग चैंपियनशिप में शानदार परफॉर्मेंस के लिए पंजाब Police इक्वेस्ट्रियन टीम को बहुत-बहुत बधाई. पंजाब आर्म्ड Police (पीएपी) के डीआईजी एडमिन इंदरबीर सिंह, आईपीएस ने लांस (टाई रन) स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर पूरे बल का नाम रोशन किया है. वे महज 0.19 सेकंड के अंतर से गोल्ड मेडल से चूक गए.”
डीजीपी ने कहा, “डीआईजी इंदरबीर सिंह, डीएसपी जसविंदर सिंह, इंस्पेक्टर यंगबीर सिंह और इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह वाली टीम पंजाब Police ने टीम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता, जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका मास्टर्स, आईटीबीपी, Haryana, जालंधर और बीएसएफ मास्टर्स जैसी टॉप टीमों के साथ मुकाबला किया. आपका डेडिकेशन, डिसिप्लिन और एक्सीलेंस पंजाब Police की सच्ची भावना को दिखाता है. पूरी फोर्स को आपकी इस उपलब्धि पर गर्व है.”
डीजीपी गौरव यादव ने पोस्ट में लिखा, “डिपार्टमेंट और पंजाब का नाम रोशन करने के लिए पूरी टीम को एक बार फिर बहुत-बहुत बधाई.”
–
पीएसके/वीसी