![]()
New Delhi, 10 नवंबर . President द्रौपदी मुर्मु की अंगोला यात्रा को ‘पीएचडीसीसीआई’ के सीईओ और महासचिव रंजीत मेहता ने Monday को मेक इन इंडिया और विकसित India विजन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण बताया.
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मेहता ने कहा, “अंगोला की आजादी के 50वें वर्ष और अंगोला के साथ 40 वर्ष के डिप्लोमैटिक संबंधों के मौके पर किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की अंगोला की पहली राजकीय यात्रा है. मुझे लगता है कि यह मेक इन इंडिया के बैकग्राउंड में एक महत्वपूर्ण यात्रा है.”
उन्होंने आगे कहा कि India अंगोला को वंदे India ट्रेन की टेक्नोलॉजी सप्लाई करने में सक्षम है.
मेहता ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और रणनीतिक कदम है क्योंकि India ग्लोबल साउथ के साथ गहराई से जुड़ रहा है, जिसमें खासकर अंगोला बेहद महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अंगोला हमारा ऑयल एंड गैस में पार्टनर है. इसी के साथ मौजूदा भू-राजनैतिक तनावों के हालातों के बीच डीप एक्सप्लोरेशन और ऑयल एंड गैस सेक्टर की अपस्ट्रीमिंग के लिए President द्रौपदी मुर्मु की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है.
मेहता ने विकसित India विजन को लेकर कहा, “India जो भी कदम उठा रहा है और जो भी स्ट्रेटेजिक मूव ले रहा है वह निश्चित रूप से 2047 तक विकसित India बनाने में मदद करेगा. क्योंकि India सबसे तेजी से बढ़ती हुई इकोनॉमी है और अंगोला मिनरल्स, क्रिटिकल मिनरल्स और एनर्जी रिसोर्स के मामले में विश्व के शीर्ष देशों में से एक है.”
उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि यह साझेदारी बहुत कारगर साबित होगी क्योंकि अंगोला को भी विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की आवश्यकता है. वहीं, India सबसे अधिक युवा आबादी वाले देशों में से एक है. मुझे लगता है कि स्किल डेवलपमेंट और कृषि जैसे अन्य स्रोतों में बहुत कुछ हो सकता है.”
मेहता ने कहा कि President की यह एक महत्वपूर्ण यात्रा है और निश्चित रूप से यह 2047 तक पीएम मोदी के विजन, “विकसित India 2047′ के लिए बहुत बड़ा योगदान देगी.
–
एसकेटी/