शी ने खेलों में राष्ट्रीय स्तर के सम्मानित लोगों से मुलाकात की

बीजिंग, 10 नवंबर . 15वें चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह के उद्घाटन से पहले चीनी President शी चिनफिंग ने क्वांगचो में स्नेहपूर्ण रूप से सामूहिक खेलों और प्रतिस्पर्धी खेलों में राष्ट्रीय मॉडल इकाइयों और व्यक्तियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

शी ने उनको हार्दिक बधाई दी और संघर्ष कर फिर नई उपब्लधि प्राप्त करने तथा खेल शक्ति निर्माण के लिए नया योगदान देने की प्रेरणा दी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/