![]()
New Delhi, 10 नवंबर . Union Minister गिरिराज सिंह ने Haryana के फरीदाबाद में बरामद की गई विस्फोटक सामग्री को Government की सफलता बताया. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. Union Minister ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं Government को धन्यवाद देना चाहूंगा कि Government ने समय रहते इस विस्फोटक सामग्री को बरामद कर लिया. Government ने पूरी स्थिति में अपने स्तर पर नियंत्रण किया. लेकिन, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव में से किसी ने भी Government को धन्यवाद देते हुए कोई बयान जारी नहीं किया है. मैं जानता हूं, ये लोग ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि जिस शख्स के ठिकाने से इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, वो इनका वोट बैंक है. तो ये लोग किसी भी प्रकार की टीका-टिप्पणी क्यों करना चाहेंगे?
उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन लोगों का मुंह भी बंद कर दिया है जो यह कहते नहीं थकते हैं कि धार्मिक आधार पर आतंकवाद नहीं होता है. ऐसे लोगों को जरा इस घटना के बारे में जान लेना चाहिए कि कैसे यह शख्स इतनी खौफनाक साजिश रच रहा था. जितनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, वह पूरी दिल्ली को दहलाने का माद्दा रखती है.
Union Minister ने कहा कि मैं एक बार फिर से इस बात पर जोर देते हुए कहना चाहूंगा कि विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर बिल्कुल भी बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, क्योंकि यह इनका वोट बैंक है. ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है.
इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद तेजस्वी यादव अपनी हार स्वीकार चुके हैं, इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं जिनका सत्यता से कोई सरोकार नहीं है. ये लोग प्रदेश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने के लिए कभी एसआईआर का जिक्र करते हैं, तो कभी वोट चोरी, क्योंकि इन लोगों को अब इस बात का एहसास हो चुका है कि इन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना ही होगा. अब इन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. इसलिए ये लोग ऐसे मुद्दों की तलाश कर रहे हैं जिनसे प्रदेश की जनता को भटकाया जा सके.
उन्होंने कहा कि राजद के लोग हार की हताशा से परेशान होकर जंगलराज जैसा माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग स्थिति को इस कदर विकराल करने में जुटे हैं कि अब हत्या करने पर आमादा हो चुके हैं. ये हर कीमत पर सूबे में जंगलराज को वापस लाना चाहते हैं, लेकिन सूबे की जनता Political मोर्चे पर पूरी तरह से सजग है.
साथ ही, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग अपनी हार के बाद क्या-क्या बोलना है, इसकी पूरी रूपरेखा अभी से ही निर्धारित कर रहे हैं. जहां तक मुझे पता है, इस रूपरेखा में प्रमुख रूप से एसआईआर और वोट चोरी का मुद्दा शामिल होगा.
उन्होंने कहा कि मैं असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा का धन्यवाद देना चाहूंगा. आजादी के बाद 1952 में ही हिंदू मैरिज एक्ट को मिला लिया गया था. लेकिन, नेहरू जी ने वोट बैंक के लिए मुस्लिमों का शरिया कानून छोड़ दिया. मैं कहता हूं कि अगर उसी वक्त नेहरू जी ने इस शरिया को मिला लिया होता, तो आज हिमंता बिस्वा सरमा को असम में हिंदू और मुस्लिम के लिए एक समान कानून लाने की जरूरत ही नहीं होती. मैं कहूंगा कि Chief Minister ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया है.
–
एसएचके/एएस