मीजान-जावेद जाफरी से पहले बॉलीवुड फिल्मों में पिता-बेटे की ये जोड़ी बिखेर चुकी हैं अभिनय का जादू

Mumbai , 29 अक्टूबर . अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगा. इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत के साथ आर. माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, और इशिता दत्ता जैसे कलाकार शामिल हैं. खास बात ये है कि मीजान जाफरी, जावेद जाफरी के बेटे हैं.

यह पहली बार नहीं है कि फिल्म में पिता और बेटे की जोड़ी दिखेगी, Bollywood में ऐसी कई फिल्में आ चुकी हैं, जिनमें पिता-बेटे साथ काम कर चुके हैं. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन फिल्म बंटी और बबली में साथ नजर आ चुके हैं, जिन्हें देख फैंस ने काफी पसंद भी किया है. इसके अलावा दोनों ने ‘Government’, और ‘पा’ में भी साथ काम किया है.

शशि कपूर और कुणाल कपूर: दिग्गज Actor शशि कपूर के बेटों कुणाल कपूर और करण कपूर को बहुत कम ही लोग जानते होंगे. Actor शशि कपूर बेटे कुणाल के साथ फिल्म ‘जुनून’ (1978) में और ’36 चौरंगी लेन’ (1981) में करण के साथ में नजर आए थे.

देवानंद-सुनील आनंद: दिग्गज Actor देवानंद बेटे सुनील आनंद के साथ फिल्म ‘आनंद ही आनंद’ में साथ में नजर आए थे. फिल्म को Actor ने खुद निर्देशित और प्रोड्यूस किया था.

सुनील दत्त और संजय दत्त: Actor सुनील दत्त ने बेटे संजय के साथ कई फिल्मों में साथ काम किया है. इसी के साथ Actor ने संजय दत्त को फिल्म ‘रॉकी’ से लॉन्च भी किया था. इस फिल्म में सुनील ने संजय दत्त के पिता का रोल निभाया था.

पंकज कपूर और शाहिद कपूर: Actor शाहिद कपूर अपने पिता संग फिल्म ‘जर्सी’ में साथ नजर आए थे. इस फिल्म में शाहिद एक सफल क्रिकेटर की कहानी है. इससे पहले दोनों फिल्म ‘शानदार’ में भी नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.

फिरोज खान और फरदीन खान: दिग्गज Actor फिरोज खान, बेटे फरदीन के साथ ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ में साथ में नजर आ चुके हैं. हालांकि दोनों के किरदार आपस में मेल नहीं खाते थे.

एनएस/वीसी