![]()
New Delhi, 10 नवंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को बर्थडे विश करने के बाद से पार्टी की ओर से आलोचनाओं के बाद BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने उनका बचाव किया है. BJP MP ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन लोगों के पीछे लग जाती है जो ईमानदारी से अपनी बात कहते हैं.
8 नवंबर को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लालकृष्ण आडवाणी को उनके 98वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, उनकी विनम्रता और शालीनता तथा आधुनिक India की दिशा तय करने में उनकी भूमिका अमिट है. एक सच्चे राजनेता, जिनका सेवामय जीवन अनुकरणीय रहा है.”
थरूर के इस पोस्ट पर कांग्रेस की आपत्ति जताए जाने के बाद BJP MP ने से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि लालकृष्ण आडवाणी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता ही नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति के एक दिग्गज हैं. अपनी विनम्रता, शालीनता और स्वच्छ राजनीति से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. शशि थरूर ने अपने पोस्ट में भी वही बात कही है. कांग्रेस नेताओं ने उन पर सवाल उठाए हैं. यही वजह है कि कुछ लोगों को शशि थरूर के उनके प्रशंसात्मक बयान की आलोचना की उम्मीद थी.
Gujarat एटीएस की कार्रवाई पर BJP MP ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी खुफिया एजेंसी और Police फोर्स ने उपलब्धि हासिल की है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा.
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पंजाब Government किस प्रकार काम कर रही है, यह हम सभी को मालूम है. लोकतंत्र की बात करने वाले लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. पंजाब में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है. जब-जब उन्हें मौका मिलता है, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश नहीं छोड़ते. इसीलिए लोगों में पंजाब Government के प्रति रोष है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मोहन भागवत ने आरएसएस के दर्शन को स्पष्ट रूप से समझाया है. हम सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है और जब भी देश को सहायता की आवश्यकता पड़ी है, सबसे पहले मदद के लिए आरएसएस ही आगे आया है.
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कुछ लोग जो देश में नकारात्मक वातावरण फैलाने की चेष्टा करते हैं, वे इस प्रकार के आरोप लगाते हैं. वे सोचते हैं कि बार-बार कहते रहने से संघ की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होंगे. संघ ने अपने कामों से विश्वसनीयता बनाई है.
–
डीकेएम/वीसी