प्रदूषण के खिलाफ एकजुटता जरूरी, सीएम रेखा गुप्ता और भगवंत मान ठोस कदम उठाएं : कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद

New Delhi, 10 नवंबर . दिल्ली की प्रदूषित हवा को लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चा होने लगी है कि अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो सांस लेना भी दुभर हो जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि प्रदूषण पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है.

Monday को से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि इसे अब मामूली नहीं कहा जा सकता, यह खतरनाक है, यहां तक कि जानलेवा भी है. उन्होंने बताया कि Sunday को मुझे इतनी तेज खांसी और जुकाम हुआ कि मुझे सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी. मैं सोचती हूं कि इसका बच्चों और बुजुर्गों पर क्या असर हो रहा है. हमें एकजुट होकर काम करना होगा. इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने दिल्ली Police की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है. हम लोग इसके विरोध में Sunday को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बावजूद Police ने महिलाओं को डिटेन किया. दिल्ली Police क्या संदेश देना चाहती है? क्या हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन भी नहीं कर सकते हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारी जिंदगी के बारे में नहीं सोचा जा रहा है. एयर प्यूरीफायर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर निकलते है, साइकिल, मोटरसाइकिल, या पैदल चलते हैं, वे अपने साथ एयर प्यूरीफायर लेकर नहीं चलते हैं और गरीब के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे एयर प्यूरीफायर लगवाएं. Government की जिम्मेदारी बनती है कि प्रदूषण को लेकर ठोस कदम उठाए. हमें उन राज्यों से सीख लेनी चाहिए जहां किसान पराली को नहीं जलाते हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता और पंजाब के Chief Minister भगवंत मान को बैठकर इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. अगर आगे ऐसे ही प्रदूषण का स्तर बढ़ता गया तो यह दिल्ली के लोगों के लिए जानलेवा साबित होगा.

डीकेएम/एएस